मध्यप्रदेश के धार जिले के मांडव नगर पंचायत का चुनावी रिजल्ट, 15 वार्डों में से 11 सीटों पर भाजपा का कब्जा।
मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशियों ने चुनावी रिजल्ट घोषित होने पर, लहराया जीत का परचम ।
मांडव// रिपोर्टर राहुल सेन
मांडव// मध्य प्रदेश के धार जिले के मांडव नगर पंचायत में आज चुनाव के रिजल्ट घोषित हुए , इस दौरान सभी प्रत्याशियों मैं रिजल्ट को लेकर सांसे ऊपर नीचे होती रही ।जहाँ सुबह 9 बजे मतगणना शुरू होना थी, पर प्रेक्षक अशोक वर्मा 9:20 पर मतगणना स्थल पहुंचे, इसके चलते रिटर्निंग ऑफिसर के साथ कर्मचारियों और प्रत्याशियों को मतगणना शुरू होने का इंतजार करना पड़ा। मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल, सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात रहा । जहाँ 3 राउंड में मतगणना पूरी हुई। सबसे पहले वार्ड क्रमांक 1 से लेकर वार्ड क्रमांक 7 की मतगणना हुई । इसमें भाजपा ने क्लीन स्वीप करते हुए, 7 ही वार्ड जीत लिए, जिसमे वार्ड क्रमांक 1 में राजेश ठाकुर और बबलू कतीजा को बराबर वोट मिलने पर टाई डालकर फैसला हुआ , जिसमें राजेश ठाकुर भाजपा के प्रत्याशी ने जीत हासिल की , वहीं वार्ड क्रमांक 2 भाजपा के कृष्णा यादव 61 वोटों से विजय हुए। इसी तरह वार्ड क्रमांक 3 से भाजपा के प्रत्याशी मानसिंह गिनावा 27 मतों से विजयी हासिल की। वहीं वार्ड क्रमांक 4 से भाजपा की प्रत्याशी ज्योति सुनील तिवारी ने 100 मतों से विजय हासिल कर अपना कब्जा किया, इसी तरह वार्ड क्रमांक 5 से भाजपा की प्रत्याशी भूरी बाई नंदू ने 69 वोटों से कुर्सी अपने नाम की , इसी तरह वार्ड क्रमांक 6 की भाजपा प्रत्याशी पुलकी राजाराम ने 84 मतों से जीत हासिल की,वही वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा की प्रत्याशी संगीता रतन 4 वोटों से विजय हुई । इसके बाद दूसरे राउंड में वार्ड क्रमांक 8 से लेकर 14 तक की मतगणना हुई । इसमें भाजपा को 4 और कांग्रेस को 3 सीटें हासिल हुई। जिसमें वार्ड क्रमांक 8 से कांग्रेश के तेजूबाई हरेसिंह ने 20 मतों से विजय हुए, जबकि वार्ड क्रमांक 9 से भाजपा की प्रत्याशी जसमा रामलाल 17 वोटों से विजय हासिल की। इसी तरह वार्ड क्रमांक 10 से भाजपा की प्रत्याशी मालती जयराम गावड ने 126 भारी विजयी मतों से जीत हासिल की। वहीं वार्ड क्रमांक 11 से कांग्रेस के प्रत्याशी पप्पू भाबर ने 89 मत प्राप्त कर विजय हासिल की। वार्ड क्रमांक 12 से भाजपा की प्रत्याशी बबीता अंतसिंह ने 193 मतों से विजय प्राप्त की, इसी तरह वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा की प्रत्याशी मंगली बाई चलिया ने 99 मतों से विजयी प्राप्त की, जिसके बाद वार्ड क्रमांक 14 के कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम गावड 28 मतों से जीत हुई।
अंतिम राउंड में मात्र 1 वार्ड ओर वार्ड क्रमांक 15 की मतगणना हुई । सबसे पहले वार्ड क्रमांक 1 का परिणाम प्राप्त हुआ। इसमें भाजपा के राजेश ठाकुर और कांग्रेस के बबलू कतीजा के बीच दिलचस्प मुकाबले में 217- 217 मत प्राप्त कर, टाई की स्थिति बनी। उसके बाद अंतिम राउंड में वार्ड क्रमांक 15 की एकमात्र मतगणना हुई, इसमें कांग्रेश के सीताराम गिरवाल और भाजपा के बिलमन गावर के बीच टाइ हुआ। दोनों प्रत्याशियों को बराबर 206 -206 मत मिलने के बाद मतगणना के तीनों राउंड पूरे होने के बाद , चिट्ठी डालकर फैसला हुआ। जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से भाजपा के राजेश ठाकुर विजय हुए, जबकि वार्ड क्रमांक 15 से सीताराम गिरवाल कांग्रेश के विजय रहे।