Home

कई सालों से नहीं मिला गरीब परिवारों को, शासन की योजनाओं का लाभ। पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से, गरीब लोगों को बारिश के शुरुआती दिनों में भुगतना पड़ रहा है, खामियाजा।

तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से ढहा आशियाना, आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता ने सरकार से पीएम आवास योजना का लाभ देने की, अपील की।

बगवानीया// रिपोर्टर रविन्द्र ठाकुर

बगवानिया – विंध्याचल पर्वत के निचले हिस्से के पहाड़ी इलाकों में बसे आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोग अपनी मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित होते नजर आ रहे है । बहुत से गरीबो को पीएम आवास योजना का लाभ ठीक से नहीं मिल पाया है । इसका मुख्य कारण पंचायत के अधिकारियों सहित जनपद पंचायत के आलाधिकारियों का ठीक से ग्रामीण गाँवो में ध्यान नही दिया गया है । पीएम आवास योजना का लाभ नहीं होने से अब खामियाजा बारिश के शुरुवाती दिनों में ही गरीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है । गुरुवार को ग्राम पंचायत बगवानिया के मजरा गांव ग्राम तालाबपुरा में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से एक गरीब का आशियाना ढह गया । जहाँ राशन सामग्री सहित अन्य सामग्री भी तहस महस हो गई

गरीब झबरसिंह पिता भानु सिंगारे ने बताया कि, आशियाना गिर जाने से पूरी रात तम्बू लगाकर अपना गुजारा किया गया ओर बताया कि, सालों से शासन की योजनाओं का लाभ पंचायत द्वारा नहीं दिया है । मेने पीएम आवास के लिए पंचायत में दो से तीन बार कागज पर्चे भी जमा किये गए थे । जहाँ पीएम आवास बनाने के लिए लिस्ट में मेरा नाम आने के बावजूद, पंचायत अधिकारियों ने नहीं दी है।इसी के साथ सरकार द्वारा चलाई जाने वाली शौचालय निर्माण योजना सहित अन्य जनकल्याणी योजनाओं का लाभ भी नहीं दिया गया है l

तालाबपुरा के निवासी आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंगारे , श्रीराम मकवाने , करणसिंह , गंगराम , कमल , विजय , विनोद , चंदन , अजय, महेश इत्यादि ग्रामीण युवाओं ने सरकार से झबरसिंह सिंगारे को पीएम आवास योजना का लाभ देने की अपील की है ।

नलजल योजना के नल कनेक्शन भी नहीं मिले –
ग्रामीण युवाओं ने बताया कि, हमारे गाँव में पूरी गर्मी गुजर गई है । लेकिन अभीतक नल जल योजना का लाभ नही दिया गया है । केवल कुछ ही जगहों पर पाइप कर गड्ढे पड़े हुवे है । लेकिन पाइपों में पानी तक नही आ पाया है । इस समस्या को लेकर भी कहा गया था लेकिन ध्यान नही दिया गया है ।

क्या कहना है इनका –
मकान ढहा है तो, हल्का पटवारी द्वारा पंचनामा तैयार कर आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिया जाता है । इनका नाम पीएम आवास योजन की लिस्ट में देखा जाएगा नाम है या नही । ओर नल जल योजना का काम तलाबपुरा में अभी चल रहा है ।
अशोक सेन ,पंचायत सचिव बगवानिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button