Devotional

आशापुरी धाम में संतों के सानिध्य में बाल गोपाल महाआरती का होगा, भव्य शुभारंभ….

आशापुरी के दरबार में छोटे बच्चों के द्वारा प्रति गुरुवार की जाएगी महाआरती।

महेश्वर// रिपोर्टर सुनील गाड़गे

महेश्वर // महेश्वर नगर से 12 किलोमीटर दूर ग्राम आशापुर के आशापुरी धाम में बाल गोपाल महाआरती का भव्य शुभारंभ, 9 जून 2022 गुरुवार को संतों में महंत ह्रदयगिरी महाराज जगन्नाथ मंदिर महेश्वर , महंत श्यामदास जी महाराज धामनोद, महंत विजय रामदास जी महाराज गुलावड़, महंत लक्ष्मण दास जी महाराज गढ़ी, महंत लक्ष्मण दास जी महाराज जागेश्वर मंदिर गुजरी के सानिध्य मैं होगा । इसकी शुरुआत गंगा दशमी के पावन पर्व पर, बच्चों में धर्म व संस्कार डालने व सनातन धर्म को बच्चों में जगाने के लिए आशापुरी दरबार से जुड़े लोगों ने यह निर्णय लिया है। वही आशापुरी मंदिर में रोजाना रात 8:00 बजे महाआरती का आयोजन होता है, लेकिन अब एक दिन,प्रति गुरुवार को होने वाली महाआरती की व्यवस्था गांव के बाल गोपाल संभालेंगे। इसका भव्य शुभारंभ, गंगा दशमी 9 जून को संतों के सानिध्य में किया जायेगा। तथा आशापुरी दरबार में गांव के छोटे बच्चों द्वारा महाआरती में आरती घुमाने, वाद्य यंत्र बजाने सभी को कतार में आरती लेने व प्रसादी वितरण करने आदि कार्यों का संचालन बच्चों द्वारा ही किया जाएगा। आरती के पहले बच्चों को शिक्षा , संस्कार, ध्यान योग व व्यायाम आदि सिखाए जाएंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button