देर रात्री में आईजी ने किया धामनोद थाने का औचक निरीक्षण,दिए प्रभावी कार्यवाही संबंधी आवश्यक निर्देश।
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ( ग्रामीण) ज़ोन गुप्ता द्वारा, धामनोद थाना परिसर की स्वच्छता पर की भूरी- भूरी प्रशंसा।
धामनोद//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघल
धामनोद // त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर, प्रदेश में चुनाव हो रहे है जिसको लेकर कहीं ना कहीं शासन-प्रशासन मुस्तेद नजर आ रहा है। वही अधीनस्थ कर्मचारियों में जोश भरने के लिए और उनके कार्यो का सत्यापन करने हेतु चुनाव के पूर्व, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जब भी समय मिलता है, समय निकालकर देर रात्रि में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) ज़ोन राकेश गुप्ता द्वारा पुलिस थाना धामनोद का औचक निरीक्षण किया गया। जहाँ थाने की कार्यप्रणाली की बिंदुवार समीक्षा कर, धामनोद थाना प्रभारी एवं स्टाफ के द्वारा निगरानी बदमाश और गुंडों पर की जा रही सतत कार्यवाहीयों की जांच पड़ताल की गई। आईजी द्वारा कार्यवाहीयों का जायजा लेने के पश्चात, प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी आवश्यक निर्देश थाना प्रभारी एवं स्टाफ को दिए गए।
रविवार देर रात्रि में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) ज़ोन राकेश गुप्ता द्वारा अचानक अधिकारी के दौरे से , मौजूद सभी धामनोद पुलिस कर्मी चकित हो गए। निरीक्षण के समय थाना परिसर की स्वच्छता और रिकॉर्ड संधारण की आईजी राकेश गुप्ता द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। साथ ही उन्होंने आगामी चुनाव के दौरान, पुलिस की सक्रियता पर आवश्यक बल दिया गया।