हिरण के बच्चे पर खूंखार कुत्तों ने किया हमला…..
मानवता की मिसाल पेश करते हुए युवाओं ने बचाई, हिरण के बच्चे की जान। युवाओं ने तत्परता दिखाते हुए खूंखार कुत्तों को भगाया... वन विभाग टीम ने हिरण के बच्चे को लिया अपने कब्जे में।
गुजरी // रिपोर्टर-रोहित शर्मा
गुजरी // इस समय गर्मी काफी पड़ रही है। स्वाभाविक है कि ,जंगलों में रहने वाले जानवर पानी की तलाश में रात्री में गांव की तरफ इन दिनों अपना रुख कर रहे हैं । जानवर झुंड में आकर पानी पिते हैं । इसी दौरान कुछ जानवर रास्ता भटक जाने के कारण गांव में पहुंच जाते हैं । वैसी ही एक घटना रविवार सुबह 8 बजें गुजरी के समीप खरगोन जिले के काकड़दा फॉरेस्ट रेंज के अंतर्गत आने वाले गांव गढ़ी में देखने को मिली है । दरअसल एक हिरण का बच्चा पानी की तलाश में गांव गढ़ी की तरफ आ गया था । तभी गांव कि शासकीय स्कूल के पास कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया ।जहाँ हिरण का बच्चा भाग कर एक तरफ़ कोने में जाकर बेठ गया । तभी कुत्तों का झुंड उसे नोचने लग गया ।वहीं संदीप ठाकुर , रुपेश मुवेल सहित युवाओं ने तत्परता दिखाते हुए जैसे हि हिरण के बच्चे को देखा युवा दौड़कर उसके पास गए। युवाओं ने कुत्तों के झुंड को मारकर भगाया और कुत्तों के भाग जाने के बाद युवाओं ने हिरण के बच्चे को देखा तो काफी जख्मी हो चुका था । वही युवाओं ने हिरण के बच्चे को पहले घाव वाले स्थान पर हल्दी लगाकर प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद काकड़दा वन विभाग को सूचना दी गई । सूचना मिलते ही वन विभाग रैजर वीरेंद्रसिंह अचालिया तुरंत अपनी टिम के साथ मौके पर पहुंचे । जहां टीम ने हिरण के बच्चे को अपने कब्जे में लिया गया । जिसके बाद पशु चिकित्सालय डॉक्टर से संपर्क कर, प्राथमिक उपचार कर हिरण के बच्चे को तालाब के पास जंगल में छोड़ा गया