विध्यवासिनी मां पार्वती माता मन्दिर में दो वर्षो में चोथी बार पधारे,निमाड़ के संत शिरोमणि सीयाराम बाबा।
संत सियाराम बाबा ने मंदिर शिखर डिजाइन व पीतल की रेलिंग हेतु,10 लाख रुपए की राशि की भेट।
करही // रिपोर्टर-रूपेश डाकोलिया
करही // विंध्याचल पर्वत श्रृंखला की चोटी पर स्थित प्राचीन श्री पार्वती माता मन्दिर में गुरुवार को निमाड़ के संत शिरोमणि सीयाराम बाबा पहुंचे। यहां पर बाबा का स्वागत सैकड़ों भक्तो ने पुष्प-वर्षा कर किया।
माता ट्रस्ट के राजेश पाटीदार ने बताया की, निमाड़ के परम पूज्य संत शिरोमणि सियाराम बाबा सुबह 11 बजे पार्वती माता मंदिर पहुंचे। बाबा ने माता के दर्शन कर चुनरी चढ़ाकर पूजन किया । तत्पश्चात बाबा ने मन्दिर निर्माण का कार्य देख कर खुशी जाहिर की । मन्दिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बाबा के चरणों को चरणामृत से स्नान कराया। बाबा ने मन्दिर ट्रस्ट को मन्दिर शिखर की डिजाइन के लिए पाच लाख व पीतल की रेलिंग के लिए पांच लाख रुपए की राशि मन्दिर ट्रस्ट को भेट की
कार्यक्रम के दौरान गुलावड के संत विजय राम दास महाराज ने प्रवचन दिए। इस दौरान मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष रामेश्वर पटेल , संदीप पाटीदार, पुरुषोत्तम पटेल, कैलाश चोधरी, बलराम सिंह मंडलोई , अजय पाटीदार ,गजानंद पाटीदार, उर्वाय , राधेश्याम शर्मा,राजू,संजू धामनोद, घनश्याम बागदरा, जमुनालाल जायसवाल सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।
दो वर्षो में चोथी बार, मन्दिर आए सियाराम बाबा :-
मन्दिर ट्रस्ट के संदीप पाटीदार ने बताया की,निमाड़ के प्रसिद्ध संत शिरोमणि सियाराम बाबा दो वर्षो में चौथी बार मंदिर पधारे। दो वर्ष पूर्व सियाराम बाबा ने केदारनाथ यात्रा,मां पार्वती मंदिर में ग्यारह हजार की भेंट देकर शुरू की थी। दूसरी बार सदस्यो के आग्रह पर शिखर निर्माण में दो लाख की राशि भेंट की थी। साथ ही सियाराम बाबा ने माताजी को क्षत्र चढ़ाने की बात की थी।जिसके बाद तीसरी बार उन्होंने स्वयं नवरात्रि के पहले आकर 4.5 किलो चांदी का क्षत्र और सोने की बालियां माताजी को अपने हाथो से अर्पण की थी। गुरुवार को चौथी बार आकर मंदिर के सदस्यो को शिखर डिजाइन व पीतल की रेलिंग के लिए 10 लाख रुपए की राशि भेंट की।बाबा ने सदस्यो के साथ बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण की। वही उनके साथ में भट्यान ट्रस्ट के सदस्यगण भी थे।