शासकीय जमीन पर दबंग व्यक्ति द्वारा किया था कब्जा, प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर किया जमींदोज।
अतिक्रमण कार्यवाही में पुलिस बल रहा मुस्तेद।
काटकुट// रिपोटर-दीपक वर्मा
काटकूट // शासकीय जमीन में अतिक्रमण को लेकर ,कार्यवाही लगातार जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर बलवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम काटकुट चौकी क्षेत्र में प्रशासन का बुलडोजर चला। जिसमे स्थानीय नगर में गांव के मध्य स्थित ग्राम पंचायत के शासकीय भवन में जिसमें पूर्व में नर्मदा झाबुआ बैंक का संचालन किया जा रहा था। लेकिन बैंक के स्थानांतरण के बाद गांव के एक दबंग व्यक्ति बाबूलाल सारंग के द्वारा, अवैध रूप से उस भवन पर कब्जा कर उसमें अपना कियोस्क सेंटर संचालित कर रखा था। एवं बाबूलाल सारंग के द्वारा कब्जा किए हुए भवन को बचाने की कई बार भरपूर कोशिश की गई। इसके लिए उन्होंने ग्राम के लोगों की झूठी शिकायत शासन प्रशासन को बरगलाया था , परंतु उनका परिणाम बुरा ही होता है। जिसे शासन प्रशासन ने उक्त भवन पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया ।
अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान ग्रामीणों की ओर से विरोध नहीं किया जाए, इसलिए एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। इस कार्यवाही में बड़वाह नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ रोहित पचोरी ,बलवाड़ा थाना प्रभारी सीताराम चौहान व समस्त स्टाफ गण वही करही थाने का अतिरिक्त पुलिस बल यहां पर मुस्तैद रहा l