खाटू श्याम का भव्य दरबार सजा कर, कीर्तन का किया गया आयोजन।
भव्य दरबार सजा कर पुष्प व इत्र वर्षा के साथ गायको द्वारा लगाई अर्जी,कल सुबह तक झूमते रहे श्याम प्रेमी।
बगड़ी // रिपोर्टर-ऋषिराज जायसवाल
बगड़ी // ग्राम सिलोटिया के कुनबी पटेल समाज धर्मशाला में खाटू श्याम का भव्य दरबार सजा कर बाबा श्याम के कीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें भजन गायकों के द्वारा मंगलमय भजनों की प्रस्तुति दी गई। अल सुबह तक कीर्तन चलता रहा जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु कीर्तन में पहुंचे।
बाबा श्याम की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत कर सभी भजन गायको का सम्मान भी किया गया। बाबा श्याम के भजनों का अमृत गान माधव अग्रवाल धामनोद,अमित पारीक मक्सी, रितिका इंगले धार द्वारा बाबा श्याम के मंगलमय कीर्तन की प्रस्तुति दी गई । मधुर भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। वही संगीत सेवा लखदातार म्यूजिकल ग्रुप मक्सी द्वारा दी गई । बाबा श्याम के भजनों पर देर रात तक श्याम प्रेमी झुमते रहे। वही कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग को जोड़कर कर समरसता का बहुत ही अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छप्पन भोग , इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा एवं बाबा का भव्य दरबार रहा।कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्याम भक्त सम्मिलित हुए एवं भजनों का क्रम रात्रि 3:00 बजे तक चलता रहा। तत्पश्चात आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया