Home

संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ धार द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन। संघ द्वारा गुरु की तर्ज पर अलग से विभागीय परीक्षा लेकर,अथिति शिक्षको के मानदेय में वृद्धि कर नियमित करने की रखी माँग।

धार // रिपोर्टर-पंकज शर्मा

धार // अतिथि शिक्षक संघ धार द्वारा आज मिलन महल धार मे आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ म. प्र. रमेशचंद्र शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा कर अवगत कराया कि, म. प्र. के शासकीय विद्यालययों में अतिथि शिक्षक विगत कई वर्षो से अल्प मानदेय पर कार्यरत है। तथा वह अपनी सेवा देते आ रहे है और अपने भविष्य और स्थायित्व रोजगार को लेकर चिंतित है। मुख्यमंत्री से करबध्द निवेदन किया गया हे कि अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश के शासकीय विद्यालययों में कार्यरत अतिथि शिक्षको को स्थाई रोजगार सुनिश्चित करने की मांग रखी गई है व गुरू की तर्ज पर अलग से विभागीय परीक्षा लेकर नियमित किया जाए। इसके साथ ही अतिथि शिक्षको के मानदेय में वृद्धि की जाये व 12 माह का कार्यकाल किया जाये।
इस कार्यक्रम मे उपस्थित उपाध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम ,राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजेश अग्रवाल, जिला संगठन मंत्री सचिन प्रजापत व जिला अध्यक्ष लाखन चन्देल द्वारा मांगो को प्रमुखता से रख कर अवगत कराया गया। चेयरमैन कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ म. प्र. रमेशचंद्र शर्मा ने आश्वासन दिया कि,आपकी बात मुख्यमंत्री से करूंगा और आपकी मांगो को पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लाखन चंदेल, जिला संगठन मंत्री सचिन प्रजापत, नालछा ब्लॉक अध्यक्ष जाधव वर्मा, बदनावर ब्लॉक अध्यक्ष गोवर्धन सिंह सिसौदिया, अरविंद सिंह राठौर, सुभाष प्रजापति, झाबुआ जिले के कमलसिंह डाकिया, अजय मांडलिक, नईम शेख, संदीप पटेल,संजय सेन, सोहन मावी,दिलीप कटारे आदि सभी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button