हिंदुओं की आस्था पर गहरा प्रहार…अतिप्राचीन शीतला माता की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने किया खंडित।
हिंदू समाज का चरणबद्ध आंदोलन शुक्रवार भी रहा जारी,दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की उठी मांग। भारी पुलिस बल के साथ नगर में निकाला फ्लैग मार्च,कुछ लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में।
धरमपुरी // धार जिले के धरमपुरी में विगत दिनों हुई अतिप्राचीन शीतला माता मूर्ति खंडित की घटना के बाद से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर लगातार हिंदू समाज का चरणबद्ध आंदोलन कल शुक्रवार तीसरे दिन भी जारी रहा। हिंदू संगठनों के आह्वान पर लोगों ने प्रतिष्ठान बंद रखें। मूर्ति खंडित की घटना के बाद से पुलिस प्रशासन पुरी तरह अलर्ट है, लगातार घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। एवं नगर की शांति व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए कल शुक्रवार को बाहर से पुलिस फोर्स भी बुलवा लिया था और भारी पुलिस बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च पुराना थाना परिसर से शुरू हुआ जो बस स्टैंड,सराफा बाजार,सिंधी मौहल्ला,रजा नगर सहित आदि मार्गों से निकाला गया और चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई थी।
घटना को लेकर धार कलेक्टर डाॅ पंकज जैन,धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह,अपर कलेक्टर श्रृंगार श्री वास्तव,एडिशनल एसपी देवेन्द्र पाटीदार भी धरमपुरी पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ में बैठक ली गईं। फिलहाल पुलिस प्रकरणों की जांच कर रही है, मूर्ति खंडित की घटना को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है फिलहाल पूर्णता नगर में शांति बनी हुई है।