नालछा विकासखंड के 90% मतदान केंद्रो पर लगी, मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें।
दुल्हन लाने के पहले, तीन दूल्हो ने किया मतदान। हल्दी लगाने के बाद दुल्हन भी पहुंची, मतदान केंद्र और किया मतदान। लोकतंत्र के महाकुंभ में दूल्हे ने भी अपना मतदान कर दिया,ग्रामीणों को मतदान करने का संदेश।
नालछा//
नालछा विकासखंड के सभी मतदान केंद्रो पर लोकसभा निर्वाचन को लेकर, मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है । लगभग 90% से अधिक मतदान केंद्रो
पर लंबी-लंबी कतार लगी हुई है। इधर विकासखंड के एक मतदान केंद्र आम खो एवं करोंदीया खाली एवं ग्राम पंचायत सिलोटिया के ग्राम भिलखेड़ी एवं कुराडिया पंचायत के बावड़ी पुरा में तीन दूल्हो ने भी मतदान किया है। वही बावड़ी पुरा मतदान केंद्र में हल्दी लगाने के बाद दुल्हन कोयल मदन ने भी मतदान किया ।बताया जाता है कि, विवाह के पहले लोकतंत्र के इस महाकुंभ में अपनी सहभागिता निभाने के बाद दूल्हा एवं दुल्हन ने अपनी वैवाहिक रस्मों को निभाने के लिए मतदान करने के बाद अपनी बची हुई वैवाहिक रस्मों को निभाने के लिए गए । दोनो दूल्हों ने अपने विवाह समारोह की रस्में को छोड़ मतदान किया और अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए सकारात्मक संदेश दिया है। इधर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी संदीप डाबर ने बताया कि, सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय पर मतदान शुरू हो गया था। अधिकांश मतदान केंद्रों पर समय के पूर्व ही मतदाता पहुंच गए थे शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है।