कुक्षी पुलिस ने 12 घन्टे में किया लूट का पर्दाफाश….
दो लुटेरे पुलिस गिरफ्त में, लुटा गया माल पुलिस ने किया बरामद। लुटेरों ने पुछताछ में, राजगढ में भी मंदिर के पास से चेन लूटने की घटना करना किया कबुल।
कुक्षी // रिपोर्टर आशुतोष सेन
कुक्षी // धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र में,कल 62 साल की बुजुर्ग महिला निवासी लोहा मण्डी कुक्षी जो कल सुबह करीब 11.30 बजे जैन मंदिर महात्मा गांधी मार्ग कुक्षी में, पुजा करने गई थी। जैसे ही सीडिया चड़ रही थी तो दो अज्ञात व्यक्ति आये और एक व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चैन 15 ग्राम की किमती 1 लाख रुपये की जिस पर मार्क P23C लगा है व दुसरा व्यक्ति, गोल्डन रंग का बेग जिसमें आधार कार्ड, पेन कार्ड व 1000 रुपये रखे थे लूट कर, मोटर सायकल पर बैठकर भाग निकला । चोरी की घटना को लेकर कुक्षी थाने पर अपराध पंजीबद्ध कर, थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने एक टीम गठित की। टीम के लगातार प्रयास के दौरान , मुखबीर के माध्यम से एवं तकनिकी साक्ष्यो के आधार पर सूचना प्राप्त हुई कि, इस घटना में 2 लोग शामिल हो सकते है। इस आधार पर संदिग्ध 1. भीमा पिता देवला राठोर उम्र 21 वर्ष निवासी कोली मोहल्ला बांकी चोकी डेहरी थाना बाग, 2. लक्की पिता शांतिलाल तोमर उम्र 20 निवासी भारुड मोहल्ला बाकी चोकी डेहरी थाना बाग को पकडा व उनसे पुछताछ करते उन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया और आरोपियों से पुछताछ करते आरोपियों द्वारा राजगढ में भी मंदिर के पास से चैन लूटने की घटना कबुल की । कुक्षी पुलिस ने, 12 घंटे में ही लूट का पर्दाफाश कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर, लूट गया माल बरामद किया है।