Home

खलघाट नर्मदा पुल पर दर्दनाक बस हादसा…….

महाराष्ट्र से इंदौर जा रही यात्रियों से भरी बस, आगे जा रहे ट्राले में जा घुसी,ड्राइवर का पैर कटकर हुआ अलग । 52 यात्री थे बस में सवार,16 यात्रीयो को आई चोटे, 2 गंभीर घायलों को किया रेफर ।

खलघाट// रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चौहान

खलघाट// खरगोन जिले की खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र में, खलघाट नर्मदा पुल पर , भीषण बस हादसा हो गया। दर्दनाक बस हादसे में, करीब 16यात्री घायल हुए जिसमे 2 की हालत गंभीर बताई जा रही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अल सुबह मुंबई से इंदौर की ओर जा रही हंस ट्रेवल्स की बस क्रमांक एन एल 07 बी 0694 ओवर टेक करने मे, आगे जा रहे ट्राले में घुस गई। बस मे करीब 52 यात्री सवार थे। टक्कर में करीब 16 यात्री घायल हुए हैं। जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हे रेफर किया गया। इस घटना में करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद बस में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया लेकिन ड्राइवर का पैर कटकर अलग हो गया। घटना इतनी भयानक थी कि, बस नर्मदा नदी में, गिरते गिरते बच गई । सूचना मिलते ही खलटाका चौकी प्रभारी रितेश तायडे एवं थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर घटनास्थल पहुंचे। सभी घायल यात्रियों को बस से निकालकर, एंबुलेंस की सहायता से धामनोद स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उपचार किया जा रहा है।

भयानक बस हादसे में 16 यात्री हुए घायल-
सुरेश पिता गोविंद उम्र 45 वर्ष निवासी भोपाल , ऋषि पिता सुरेश उम्र 19 वर्ष निवासी भोपाल , संगीता उम्र 35 वर्ष निवासी भोपाल, बस चालक मुकेश पिता वरदी जायसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी इंदौर,सोनू उम्र 19 वर्ष निवासी भोपाल, प्रदीप राजोरे निवासी भोपाल, नितिन पिता देवीकरण उम्र 32 वर्ष निवासी औरंगाबाद, आकाश पिता संत बिहारी उम्र 31 वर्ष निवासी वाराणसी उत्तर प्रदेश, रोशनी जैन उम्र 30 वर्ष निवासी कर्नाटक हाल मुकाम करौली,शराफत पति आशिक खान उम्र 23 वर्ष निवासी इंदौर, साधना पति तुषार शाह उम्र 45 वर्ष निवासी औरंगाबाद,उषा पति सुशील गोयल उम्र 54 वर्ष निवासी शिरपुर, प्रशांत पिता प्रकाश रामदासी उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम वारजी सोलापुर,रोहित पिता रविंद्र परंजपे उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम वारजी सोलापुर,
नसरीन पति अहमद शेख उम्र 36 वर्ष निवासी इंदौर , सावन जैन उम्र 10 वर्ष निवासी कर्नाटक घायल हुए इसमें दो गंभीर घायलों को रेफर किया गया।

हमें एक कैस मिला था खलघाट ब्रिज के ऊपर का, एक आगे ट्रक चल रहा था। हंस बस ने पीछे से टक्कर मार दी तो कई लोग घायल हुए। उनको लेकर अस्पताल आए थे 10-12 लोग है। बस ड्राइवर वाले का पैर फंस गया था पांव अलग हो गया है कट के । यह 7:00 बजे तक की घटना है। बस मुंबई से इंदौर जा रही थी।
प्रकाश मुवेल

हंस ट्रेवल की बस है, भोपाल जा रही थी। इसमें यात्री लोग थे बहुत सारे। 15-16 घायलों को चोटे लगी है। जिनको धामनोद शासकीय अस्पताल लेकर आए हैं। 108 की मदद से उनका इलाज कराया जा रहा है । ड्राइवर का दाहिना पैर कट चुका है, कटकर अलग हो चुका है।
संजय पुरोहित,थाना धामनोद

यह सोलापुर महाराष्ट्र से इंदौर चलतीहै बस। ट्रक को पीछे से एक्सीडेंट किया है। बस में बैठी सवारी 15 से 20 को चोटे आई है। तीन लोगों को गंभीर चोटे हैं और ड्राइवर का पैर कट गया है और तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से धामनोद अस्पताल के लिए रवाना किया गया है । बस सोलापुर से इंदौर के लिए जा रही थी । इसमें कम से कम 52 यात्री सवार थे।
रामेश्वर ठाकुर, टिआई बलकवाड़ा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button