Home

कक्षा 5 वीं और 8 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित…..

मॉ नर्मदा एकेडमी, धामनोद के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रतिशत के साथ विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर, विद्यालय एवं परिवार का नाम किया गौरवान्वित।

धामनोद// रिपोर्टर दिव्येश सिंघल

धामनोद – राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 5 वीं और 8वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। जिसमें मॉ नर्मदा एकेडमी, धामनोद के विद्यार्थियों का कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र – छात्राओं ने बेहतर प्रतिशत के साथ विशिष्ठ उपलब्धि हासिल कर, विद्यालय एवं परिवार का नाम गौरवान्वित किया।
कक्षा 5 वीं में प्रथम स्थान पर मिताली जाट 84.3 % द्वितीय स्थान पर श्रृष्टि पान्चुरे 82.5%, तृतीय स्थान पर तनवी पाटीदार 82.2% एवं माही सोलंकी 81.7%, मिसबा लोहार 81.2 %, लविषा मेवाड़े 80.2 %, तनिष्क राठौड़ 78.2%, मयंक पाटीदार 78%, कृतिका कर्मा 77.7%, अलिज़ा खान 77.5%, मानस पटेल 77.5%, वेदांश पटेल 77.5%, नंदन पाटीदार 77%, अनय सिंह तोमर 76%, निधि सोलंकी 76%, जयश्री सोलंकी 75.7%, अमृत कुमार 75.5%, लकी गोयल 75.5%, मोहित ठाकुर 75.5%, गिरिराज तलवारे 75.2%, महर्षि पाटीदार 73.7%, प्रभात जायसवाल 73.7%, हिमांशी गंगावत 73 %, रियांश पाटीदार 73%, नैतिक सिसौदिया 71.7 %, सौम्य राजपुरोहित 71%, पुष्पराज सोलंकी 71%, गौरव मेवाड़ा 71%, वनेध गोयल 70.5%, आरवी कुशवाह 70.2 % आदि ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की । कक्षा 8 वीं में प्रथम स्थान गोविंदा राठौड़ 86.6%, द्वितीय स्थान अलमाश खान 83.3%, तृतीय स्थान शिवम कर्मा 82.2 % एवं अनन्या चौहान 79.7%, रिया जयसवाल 77.5%, अर्जुन मंडलोई 77%, केशव पाटीदार 75.8%, रानी कुमारी 75.2%, कुनाल पाटीदार 74.8%, कुमकुम मालविया 74.2%, रूद्र सोलंकी 73.7%, ओम धनगर 73.3%, वेदांश जादौन 73.3%, रोशनी पटेल 72.3%, निधि शिंदे 71.2% आदि ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की l विद्यार्थियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने पर संस्था संचालक डॉ. मनोज नाहर, रीना नाहर, मॉ नर्मदा एकेडमी प्राचार्य डॉ. ब्रह्मप्रकाश शर्मा, बी.एड. प्राचार्य डॉ. योगिता राठौड़, मॉ नर्मदा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अभिलाषा अस्थाना, डॉ. राजू हलधर, नेहा जैन, लक्की जोशी, मोहित रावल, एडमिन विमल त्रिपाठी आदि ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी तथा परमपिता परमेश्वर से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button