Crime

बदनावर पुलिस ने, अवैध रुप से लाखो के डोडा चुरा का परिवहन कर ले जा रहे तस्कर को,घेराबंदी कर धर-दबोचा।

कार्यवाही से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो में मचा हडकंप, पुलिस ने कार ओर 1 लाख 60 हजार का डोडाचुरा किया जप्‍त।

बदनावर//रिपोर्टर-अमन चौहान

बदनावर//बदनावर पुलिस ने मादक पदार्थो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए क्षेत्र से बडी मात्रा में लाखो रुपए का डोडा चुरा जप्‍त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। तस्‍कर क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थो की तस्‍करी कर युवा पीढियों को नशे की गर्त में धकलने का कार्य करते थे। बदनावर पुलिस की इस कार्यवाही से नशे का कारोबर करने वाले तस्‍करों में अफरा-तफरी का माहौल है।

एसपी को लगातार मिल रही थी शिकायतें :-
दरअसल कई दिनों से बदनावर क्षेत्र में नशे का व्‍यापार कर युवा पीढी को नशे की लत लगाने के संबध में पुलिस अधीक्षक को लगातार शिकायतें मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने नशे के व्‍यापार में लिप्‍त तस्‍करों को पकडने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था। अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक डॉक्‍टर इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में एसडीओपी शेरसिंह भुरिया के मार्गदर्शन में बदनावर थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान को कार्यवाही के लिए एक टीम गठित करवाई गई थी।

कार्यवाही से तस्‍करो में हडकंप :-
वरिष्‍ठ अधिकारियों द्वारा गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली की होटल महू नीमच रोड पर सी सरकार होटल के सामने एक अल्‍टो कार एमपी 43 सीए 2516 में अवैध रुप से डोडा चुरा का परिवहन किया जा रहा है। टीम ने घेराबंदी कर कार को रोका तो कार सवार युवक ने अपना नाम मेहबुब पिता अनवर खा निवासी ग्राम उमठ जावरा जिला रतलाम बताया। पुलिस टीम ने कार की चैकिंग की तो उसमें 32 किलोग्राम डोडाचुरा रखा हुआ था जिसकी कीमत 1,60,000 आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी मेहबुब को गिरफ्तार कर न्‍यायालय में पेश किया। पुलिस ने आरोपी से पुछताछ कर डोडा चुरा के पर‍िहवन को लेकर पुछताछ करेगी। जिसमें अन्‍य आरोपियों के नाम भी सामने आ सकते है।

इनकी रही भूमिका :-
अवैध मादक पदार्थ के इस गिरोह का पर्दाफाश करने में निरीक्षक दीपकसिंह चौहान व उनकी टीम में शामिल उप निरीक्षक आकाशसिंह हिण्डोलिया,सहायक उप निरीक्षक दिनेश सिसोदिया,शरद कुमार गौड,प्रधान आरक्षक संतोष यादव,आरक्षक अनिल दिवेदी,विक्की कुशवाह,मेहरबानसिंह गुर्जर एवं सायबर सेल आरक्षक प्रशांत सिहं की सराहनीय भुमिका रही है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने उचित ईनाम की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button