धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र में ओंकारेश्वर की बड़ी नहर में कार गिरी दो मारे एक लापता धरमपुरी थाना प्रभारी एवं धरमपुरी तहसीलदार मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू जारी
धरमपुरी।। दिव्येश सिंघल
धार जिले की धरमपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ,काली बावड़ी के समीप ग्राम जामनिया गांव में, ओंकारेश्वर की बड़ी नहर में अनियंत्रित कार क्रमांक, mp 09 zf 7190 देर रात्रि में, करीब 10 बजे के करीब नियंत्रित होकर कार नहर में जा गिरी। जिसमें कार में सवार ,कुसुम नारायण उम्र 32 वर्ष जामनीय एवम झालू बाई भावसिंग की मृत्यु हो गई है, वहीं ओम पिता लखन उम्र 10 वर्ष को, एसडीआरएफ की टीम द्वारा ,नहर में ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं तीन लोग सुरक्षित बच गए हैं घटना की जानकारी लगते ही धरमपुरी थाना प्रभारी संतोष यादव धरमपुरी तहसीलदार कुणाल आवासीय asi राजेश कंसाना, पुलिस बल सहित एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गई है वहीं ग्रामीणों की मदद से 100 मीटर से दूर पर जाकर, कार को पकड़ा गया, भारी संख्या में ग्रामीण लोग इकट्ठा हो गए हैं ,वहीं मृतकों को 108 एम्बुलेंस के पायलट कुलदीप जाट की टीम द्वारा धरमपुरी के सरकारी अस्पताल भेजा गया, जानकारी अनुसार लापता 10 वर्षीय बालक ओम पिता लखन को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है