Home

सड़क हादसों से नगरवासियों में भारी आक्रोश, शासन-प्रशासन भी बन बैठा मौन…….

रोड़ सेफ्टी वर्किंग ग्रुप और केकड़ेश्वर जीर्णोद्धार सेवा समिति ने,यातायात नियमों का पालन करवाने,सांकेतिक बोर्ड लगवाने और गतिअवरोध बनवाने हेतु सौंपा ज्ञापन।मांग पूरी नहीं होने पर,आंदोलन और चक्काजाम की दी चेतावनी।

धरमपुरी//रिपोर्टर-जफर अली

धरमपुरी//धरमपुरी में लगातार हो रहे सड़क हादसों और एमपीआरडीसी की अनदेखी से नगरवासियों में खासा आक्रोश। चक्का जाम की दी चेतावनी। रोड़ सेफ्टी वर्किंग ग्रुप और केकड़ेश्वर जीर्णोद्धार सेवा समिति के द्वारा यातायात नियमों का पालन करवाने एवं यातायात सांकेतिक बोर्ड लगवाने और गतिअवरोध बनवाने जैसी मुख्य मांगों को लेकर तहसीलदार,मुख्य नगर पालिका अधिकारी व थाना प्रभारी को एक आवेदन दिया गया। मांग पूरी नहीं होने पर चक्का जाम करने और आंदोलन की चेतवानी दी। आवेदन में बताया गया कि,नगर धरमपुरी के बायपास पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर निर्दोष लोगों का शिकार किया जा रहा है और वाहन दुर्घटनाओं की संख्या में निरंतर वृद्धि होती जा रही है। जिसपर शासन-प्रशासन मौन बना हुआ है। जिससे नगर व आस-पास के लोगों में खासा गुस्सा देखा जा रहा है। एक सप्ताह के अंदर मांग पूरी नहीं होने पर नगरवासियों के साथ धरना और चक्काजाम आदि कर सोई हुई सरकार और प्रशासन को जगाने का कार्य किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button