धामनोद पुलिस के हाथ लगी,बड़ी सफलता……..
पुलिस ने 2 किलो 300 ग्राम गांजा ले जाते हुए कार सवार एक महिला ओर युवक को,धर दबोचा।
धामनोद//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघलधामनोद//धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में मंगलवार को पलाश चौराहे पर,मुखबीर की सूचना के बाद पुलिस ने कार सवार दो लोगों को गांजा ले जाते हुए धर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार धामनोद पुलिस को मुखबीर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजकुमार यादव एवं एसडीओपी राहुल खरे द्वारा टीम बनाकर कार्यवाही हेतु उप निरीक्षक सुशील यदुवंषी,आरक्षक आशीष,आरक्षक जितेन्द्र मांडवी को रवाना किया। मुखबीर के बताये पते, पलाश चौराहा के नहर के पुल के पास पहुंचकर चौकिंग प्रारम्भ की गई। कुछ देर बाद मुखबीर के बताये अनुसार एक लाल रंग की मारूती कार क्रमांक एमपी 09 एचबी 9456 पुलिस की चौकिंग देखकर रूकी व वाहन को वापस घुमाने लगे। तभी हमराह फोर्स की मदद से उक्त वाहन को घेरकर रोका गया। उसमें दो व्यक्ति बैठे हुये थे।उनसे उनका नाम पता पूछा तो ड्रायविंग सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जितेन्द्र पिता अशोक पंवार जाति लौधी उम्र 38 साल निवासी लोधी मोहल्ला करौंदिया थाना बड़गोंदा जिला इन्दौर व बगल की सीट पर बैठी महिला ने अपना नाम कविता उर्फ सविता पति गौरेलाल उर्फ गोर्वधन पंवार जाति लोधी उम्र 35 साल निवासी लोधी मोहल्ला करौंदिया थाना बडगोन्दा जिला इंदौर का होना बताया। मारूती कार की तलाशी में एक सफेद थैली मे गांजा मादक पदार्थ मिला। बरामद मादक पदार्थ को सुंघने पर गांजा होना पाया। जप्त गांजे का वजन 02 किलो 300 ग्राम वजन निकला। जिसकी किमत करीबन 45 हजार रूपये व मारूती कार की किमत करीबन 80 हजार रूपये एवं आरोपीगणों से प्राप्त मोबाइल जप्त कर आरोपीगण का उक्त कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होना पाया गया। पुलिस ने दोनों आरोपीगण जितेन्द्र तथा कविता उर्फ सविता को गिरफ्तार किया। इस कार्यवाही में पुलिस के उपनिरीक्षक सुशील यदुवंशी की अहम भुमिका रही है।