Accident

इंदौर इच्छापुर हाईवे पर,नही थम रहा हादसों का सिलसिला…..

ओवर लोड केले से भरे ट्रक ने,पंजाब से नांदेड जा रहे वाहन को मारी जोरदार टक्कर..हादसे में 1 की मौत।

बलवाड़ा//रिपोर्टर-दीपक वर्माबलवाड़ा//बलवाड़ा इंदौर इच्छापुर हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों ने भी उसे किलर हाईवे मान दिया है। उनका कहना है कि हाईवे संकरा है यहां कई अंधे मोड़ और उतार-चढ़ाव है। इस कारण सामने से आने वाले वाहन नजर नहीं आते है। यही नहीं वाहनों की तेज गति के कारण भी हादसे हो रहे हैं। कई जगह संकेतक निशान के बोर्ड भी नहीं लगाए गए हैं। इस कारण वाहन चालकों को रोड की सही स्थिति का पता नहीं चल पाता है। हाईवे के खतरनाक स्थान चिन्हित कर सुधार किया जाना चाहिए। जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से इंदौर इच्छापुर हाईवे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुर्घटनाओं का पर्याय बन चुके इस मार्ग पर बुधवार सुबह बलवाड़ा चौरसिया तौल काटे के पास सुबह करीब 5:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें खंडवा की और से आ रहे rj 11ga9515 ओवर लोड केले से भरे ट्रक ने पंजाब से नांदेड जा रहे 407 वाहन pb02az6497 वाहन को दूसरी और साइट पर जाकर बुरी तरह ठोक दिया। जिसमें पंजाब पासिंग वाहन चालक हरपाल सिंह उम्र 31 साल पंजाब की अस्पताल ले जाते वक्त मृत्यु हो गई। घायल को 108 वाहन की सहायता से पायलेट दिंपाशु पाटीदार और ईएमटी पवन सौनर्थी बड़वाह के सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे । जिसमें घायल की स्थिति ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे इंदौर रेफर किया गया। जिसमें उसके शरीर से अधिक खुन बह जाने से अस्पताल पहुंचने पर उसकी मृत्यु हो गई। वही इस सड़क हादसे में बलवाड़ा पुलिस की डायल हंड्रेड और पुलिस का घंटों तक अतापता नहीं था। प्रित्यक्षदर्शी के अनुसार 2 घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इंदौर इच्छापुर हाईवे पर पिछले साल में 500 मौतें हुई है। इनमें से 80% इंदौर इच्छापुर हाईवे पर लोगों ने जान गवाई है। 2 महीने में ही 15 से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं। मध्य प्रदेश परिवहन अधिकारियों द्वारा इस हाइवे पर वाहनों की गति नियंत्रित करने का प्रयास करना चाहिए। इंदौर इच्छापुर हाईवे पर इंदौर से लगाकर रुस्तमपुर तक एक भी टोल टैक्स नहीं होने के कारण इस रोड पर भारी वाहनों की तादाद सबसे अधिक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button