शादी समारोह से लौट रहे धामनोद के व्यापारी की कार खड़ी आयशर में पीछे से जा घुसी, दुर्घटना में पत्नी की मौत।
व्यापारी व बच्ची गम्भीर रूप से घायल,इंदौर किया रेफर….उपचार जारी।
धामनोद//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघलधामनोद//मानपुर के समीप यसवंत नगर में एक कार खड़ी आयशर में पीछे से घुस गई।दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और कार में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वही महिला के पति व भतीजी को गंभीर हालत में इंदौर के निजी हॉस्पिटल में रेफर किया है। मानपुर पुलिस के अनुसार धामनोद के गल्ला व्यापारी अखलेश उम्र 48 वर्ष, पत्नी रजनी उम्र 44 वर्ष व भतीजी साक्षी उम्र 15 वर्ष के साथ राजस्थान के झालावाड़ से शादी समारोह में शामिल होकर धामनोद लौट रहे थे। तभी शाम करीब 6 बजे उनकी कार mp 09 सीएल 4438 मानपुर में यसवंत नगर में,रोड पर खड़ी आयशर mp 46 एच 0743 में पीछे से घुस गई। हादसे में व्यापारी की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई व व्यापारी अखलेश व उनकी भतीजी को इंदौर रेफर किया है। मोके पर मानपुर थाने के उपनिरीक्षक मनोज कटारिया व एएसआई चेनसिंह चौहान दल बल के साथ मौके पर पहुचे व मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया व घायलों को 108 एंबुलेंस वाहन से इंदौर रेफर किया।गांव में पसरा मातम :-
व्यापारी के परिवार की दुर्घटना व पत्नी की मौत की जानकारी जैसे ही उनके नगर धामनोद में लगी तो हर तरफ मातम पसर गया व परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
रोड पर खड़े वाहन,देते है दुर्घटना को न्योता :-
हाइवे एनएच व 3 फोरलेन पर खड़े वाहन दुर्घटना को न्योता देते है। अधिकांश दुर्घटना रात के समय सड़क पर खड़े वाहनों की वजह से हो रही है। तेज रफ्तार चार पहिया वाहन को दूर से ऐसा लगता है की वाहन रोड पर चल रहा है और वाहन खड़े होने से दुर्घटना हो जाती है।जिससे लोग अपनी जान गवा बैठते है। चालक अपना वाहन रोड के ऊपर खड़े कर,अपने काम से चले जाते है। पुलिस को इन वाहन चालकों पर चलानी कार्यवाही करना चाहिए।