Crime

खुले आसमान के नीचे कड़कड़ाती ठंड में 4 माह के बच्चे की हुई मौत,पति-पत्नी शराब के नशे में सोए थे गेहूं के खेत में।

बेटे की मौत के बाद शराबी पति ने पत्थर से पत्नी पर किया जानलेवा हमला,हुई मौत….आरोपी शराबी पति गिरफ्तार।

नालछा // रिपोर्टर ऋषिराज जायसवालनालछा// 2 दिन पहले बगड़ी फाटा व आली के बीच गेहूं के खेत में मां एवं 4 माह के बेटे का शव मिला था । इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही थी इसी को लेकर नालछा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच में यह तथ्य सामने आया कि, शराब के नशे में पति-पत्नी गेहूं के खेत में सो गए थे और इसी बीच ठंड की वजह से 4 माह के बेटे की मौत हो जाने के कारण पति- पत्नी के बीच में विवाद हुआ और पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी । आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर, हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी जय राज सोलंकी ने बताया कि पूजा पति भारत उम्र 35 वर्ष एवं करीब 4 माह का उसका बेटे का शव आली रोड के किनारे कृषक करण सिंह ठाकुर के गेहूं के खेत में मृत अवस्था में मिले थे । मां, बेटे का शव कंबल से ढका हुआ था इस मामले में मृतक महिला के चेहरे एवं शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए थे । मृतक महिला और बेटा का शव का निरीक्षण कर पोस्टमार्टम करवाया गया था। पोस्टमार्टम में बच्चे की ठंड की वजह से मौत होना बताई गई थी।परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप-
थाना प्रभारी सोलंकी ने बताया कि इस मामले में मृतक पूजा कि मां सुंदर बाई पति झामरिया निवासी मालीपुरा एवं बड़ी बहन कमला बाई पति धूम सिंह निवासी सिंगोडी थाना मांडव के बयान लिए थे । जिसमें मृतिका की मां ने मृतक बेटी के पति भारत पर आरोप लगाते हुए बताया था कि 11 जनवरी को मालीपुरा से अपनी पत्नी पूजा ऒर छोटे बच्चे को लेकर मजदूरी करने जाने का बोलकर बिना बताए ग्राम आली चला गया था। इसके बाद 12 जनवरी की रात्रि 8 से 9 के बीच भारत अकेले ग्राम मालीपुरा पहुंचा। जहां उसके 4 बच्चों को ले जाने की जिद करने लगा । शराब के नशे में होने के कारण परिजनों ने आरोपी भारत को वहीं पर सुला दिया । आरोपी भारत 13 जनवरी की सुबह बिना बताए बच्चों को लेकर चला गया । इसी बात को आधार बनाकर जांच शुरू की गई थी।

पति- पत्नी ने पी जमकर शराब-
थाना प्रभारी जयराज सोलंकी ने बताया कि आरोपी भारत व उसकी पत्नी 11 जनवरी को मजदूरी की तलाश में ग्राम आली पहुंचे थे। उन्होंने मगजपुरा के किसान से भी मजदूरी की चर्चा की थी । शाम को दोनों पति-पत्नी ने शराब पी व बगड़ी फाटे पर दुकान के बाहर सो गए । रात में ठंड अधिक लगने के बाद बगड़ी फाटे से आली रोड के बीच एक गेहूं के खेत में सो गए।

पूरी रात ठंड में खुले आसमान के नीचे सोने पर, बच्चे की हुई मौत-
ठंड के दौरान पूरी रात गेहूं के खेत में खुले आसमान के नीचे पति – पत्नी व बच्चे सोए हुए थे। पति-पत्नी दोनों नशे में थे ऐसे में अत्यधिक ठंड लगने के कारण 4 माह के बेटे की मौत हो गई। रात में जब पति को होश आया तो बेटे को मृत अवस्था में देख , पत्नी से झगड़ा किया और पत्थर से सिर पर वार कर वह भी सो गया। फिर सुबह 6 बजे पत्नी व बच्चे को मृत अवस्था में छोड़कर पत्नी के मायके मालीपुरा चले गया।

करीब 30 घंटे गेहूं के खेत में मां, बेटे का शव पड़ा रहा-
थाना प्रभारी जयराज सोलंकी ने बताया कि 11 तारीख की रात में ही पत्नी व चार माह के बेटे की मौत हो गई थी । उनके शव रात से ही 13 तारीख की दोपहर तक करीब 30 घंटे से अधिक समय तक गेहूं के खेत में ही पड़े रहे । सुनसान होने की वजह से वहां किसी की आवाजाही नहीं होती है, ऐसे में ग्रामीणों की सूचना के बाद शव मिलने की जानकारी लगी थी। आरोपी भारत को गिरफ्तार कर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button