नगर निकाय निर्वाचन को लेकर नगर परिषद धामनोद के 15 वार्डो के बीएलओ,प्राधिकृत कर्मचारी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण।
धामनोद//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघल
धामनोद//निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार आईटीआई धामनोद के प्रेक्षा हॉल में प्रेक्षक,सी.बी सिंह, रिटर्निंग ऑफिसर पी. एन.परमार,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर केसिया सोलंकी, लेखा दल के प्रभारी प्रकाश बड़ोले, प्रशिक्षण प्रभारी मांगीलाल मौर्य की उपस्थिति में नगर परिषद धामनोद के निर्वाचन हेतु गठित उड़न दस्ता,एस एस टी,वी वी टी व लेखादल को मास्टर ट्रेनर प्राचार्य दिनेश चौधरी ने प्रशिक्षण दिया।प्रेक्षक सिंह ने बताया की, निर्वाचन कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करना है किसी भीं प्रकार की लापरवाही नहीं बरते।निर्वाचन कार्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर पी.एन.परमार के मार्गदर्शन में निर्वाचन सुपरवाइजर धीरेंद्र मलतारे ने नगर परिषद धामनोद के 15 वार्डो के बीएलओ ,प्राधिकृत कर्मचारी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मतदान पर्ची विषयक प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर प्राचार्य सुरेश पाटीदार,सुधीर श्रीवास्तव,सोहन वास्केल द्वारा दिया गया। उक्त जानकारी मीडिया नोडल अधिकारी प्रोफेसर अर्जुन गोरे व मीडिया प्रभारी शैलेंद्र दवे द्वारा दी गई।