election

नगरीय निकाय निर्वाचन नगर पंचायत धामनोद में 15 वार्डों के लिए 141 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म किया जमा ।

15 वार्डों में भाजपा की तरफ से 79 अभ्यर्थियों ने फॉर्म किया जमा जबकि कांग्रेस की ओर से 47, आम आदमी पार्टी 08, निर्दलीय से 07 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म किया जमा।

धामनोद// रिपोर्टर दिव्येश सिंघलधामनोद// नगरीय निकाय निर्वाचन नगर पंचायत धामनोद 2023 अंतर्गत आज दिनांक 6 जनवरी 2023 अंतिम तिथि तक, 15 वार्डों से कुल 141 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म जमा किए जिसमे 15 वार्डों में कांग्रेस की ओर से 47 उम्मीदवारों ने फार्म जमा किये जबकि भाजपा की ओर से 79 लोगों ने वही आम आदमी पार्टी 08 व निर्दलीय से 07 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म जमा किए। जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से अनारक्षित महिला के लिए 5 अभ्यर्थियों ने फॉर्म जमा किए, जिसमें 04 भाजपा के जबकि 01 कांग्रेस। वार्ड क्रमांक 2 अनारक्षित मुक्त के लिए 10 उम्मीदवारों ने फार्म जमा किए जिसमें भाजपा की ओर से 06 जबकि कांग्रेस से 04, वार्ड क्रमांक 03 अनारक्षित मुक्त के लिए 11 अभ्यर्थियों ने नामनिर्देशन फार्म जमा किए जिसमें भाजपा की तरफ से 07 जबकि कांग्रेस से 02, आम आदमी पार्टी से 01 व निर्दलीय से 01,वार्ड क्रमांक 04 अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए 07 लोगों ने फॉर्म जमा किये जिसमें भाजपा के 03, कांग्रेस से 02, आम आदमी पार्टी 01, निर्दलीय से 01, वार्ड क्रमांक 05 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए 07 फॉर्म जमा हुए जिसमें 05 भाजपा,02 कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 06 अनारक्षित मुक्त के लिए 13 फॉर्म जमा हुए जिसमे भाजपा से 04, कांग्रेस से 08, आम आदमी पार्टी से 01,वार्ड क्रमांक 07 अनारक्षित मुक्त के लिये 08 फॉर्म जमा हुए जिसमे भाजपा से 04, काँग्रेस से 01, निर्दलीय 03, वार्ड क्रमांक 08 अनारक्षित मुक्त के लिए 12 फॉर्म जमा हुए जिसमे भाजपा के 09 , कांग्रेस से 02, निर्दलीय 01,
वार्ड क्रमांक 09 अनारक्षित महिला के लिए 10फॉर्म जमा हुए, जिसमें भाजपा से 07,कांग्रेस 02, आम आदमी पार्टी 01,
वार्ड क्रमांक 10 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त के लिए 15 फॉर्म उम्मीदवारों ने जमा किए जिसमें भाजपा से 10 , कांग्रेस से 04, आम आदमी पार्टी से 01,वही वार्ड क्रमांक 11 से अन्य पिछड़ा वर्ग महिला , 11 फॉर्म उम्मीदवारों ने जमा किए जिसमे भाजपा से 07, कांग्रेस 03, आम आदमी पार्टी से 01, वार्ड क्रमांक 12 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 05 फॉर्म जमा हुए जिसमे भाजपा के 02, कांग्रेस से 03, वार्ड क्रमांक 13 अनारक्षित महिला के लिए कुल 13 फॉर्म जमा हुए जिसमे भाजपा से 08, कांग्रेस से 03, आम आदमी पार्टी 01, निर्दलीय 01, वार्ड क्रमांक 14 अनुसूचित जाति मुक्त के लिए अभ्यर्थियों ने 09 फॉर्म किये जमा जिसमे 04 भाजपा, कांग्रेस से 04 , आम आदमी पार्टी 01, वार्ड क्रमांक 15 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए 05 फॉर्म जमा हुए, जिसमें भाजपा से 02, काँग्रेस से 03 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म जमा किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button