“प्रकृति से ही प्रगति है” के मंत्र के साथ “एक पौधा शहीद के नाम” अभियान की शुरुआत….
जयराज नागेश्वर पंवार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर , धामनोद थाना परिसर, शासकीय अस्पताल एवं शासकीय महाविद्यालय में एक पौधा शहीद के नाम किया पौधारोपण।
धामनोद// रिपोर्टर दिव्येश सिंघलधामनोद // देश के लिए मिटने वाले वीरों की शहादत को समाज के बीच प्रसारित करने व उसे सर्वोच्च सम्मान दिलाने की मुहिम को गति देने के उद्देश्य से, शहीद समरसता मिशन के सिपाही जयराज नागेश्वर पवार ने मिशन के साथियों के साथ अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘एक पौधा शहीद के नाम’ अभियान के तहत धामनोद थाना परिसर, शासकीय अस्पताल एवं शासकीय महाविद्यालय में, महान क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा, क्रांतिसूर्य टंट्या मामा भील, अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद – भगतसिंह के नाम से पौधारोपण किया।मिशन से जुड़े मोहित पाण ने बताया कि, शहीद समरसता मिशन संस्थापक क्रांतिधर्मा मोहन नारायण के नेतृत्व में शहीद सेवा के कार्य देश भर में कर रहा है। उन्होंने मिशन के लक्ष्य एवं उद्देश्यों से अवगत कराते हुए युवाओं से अपील की, कि शुभ कार्यों में एक पौधा अमर शहीदों व क्रांतिकारियों के नाम लगाएं और तब तक उसका ध्यान रखें जब तक की वह एक वृक्ष का रूप न ले लें।इस दौरान थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी, सहित मिशन के साथी ऋषभ गुप्ता, अंतिम राठौड़ एवं अंकित कर्मा उपस्थित रहें।