धामनोद नगरीय निकाय के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया, 24 नवंबर को धार कलेक्टर सभाकक्ष में होगी प्रारंभ।
9 नगरीय निकायों के वार्ड आरक्षण किए जाने के संबंध में कार्यक्रम घोषित
धार जिले की 9 नगरीय निकाय का कार्यकाल 8 फरवरी को हो रहा समाप्त।धामनोद//रिपोर्टर दिव्येश सिंघल
धामनोद// मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय द्वारा , 19 नगरीय निकायों के वार्ड आरक्षण किए जाने के संबंध में कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके अंतर्गत संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर को, वार्ड आरक्षण की कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।इसके अंतर्गत, धार जिले में आगामी चुनाव में होने वाले आरक्षण की प्रक्रिया हेतु धार जिले में 9 नगरीय निकाय, नगर पालिका परिषद धार , नगर परिषद सरदारपुर, नगर परिषद राजगढ़ , नगर परिषद कुक्षी, नगर पालिका परिषद मनावर , नगर परिषद धरमपुरी, नगर परिषद धामनोद, नगर परिषद डही, नगर पालिका परिषद पीथमपुर का कार्यकाल हो रहा हैं। जिनका कार्यकाल 8 फरवरी 2023 को संपन्न होगा। इस हेतु धामनोद नगरीय निकाय के वार्ड आरक्षण हेतु , नगर परिषद धामनोद में 24 .11. 2022 को कलेक्टर सभाकक्ष धार में दोपहर 3:00 बजे प्रक्रिया की जाएगी।