Home
इंदर सिंह चौहान के नवनिर्मित मकान में घुसा विषैला रसेल वाइपर साँप, किया सफल रेस्क्यू।
खलघाट // रिपोर्टर सतीश डोंगले
खलघाट- शुक्रवार दोपहर 3 बजे पुराना एबी रोड, मालिक इंदर सिंह चौहान के नवनिर्मित मकान में एक जहरीला सांप देखा गया। समय रहते चौहान ने रेस्क्यू टीम के वाइल्ड इम्यून स्नेक रेस्क्यू टीम खलघाट के सोमनाथ को फोन पर खबर की । जिससे जोशी ने रेस्क्यू स्थान पर पहुंचकर साँप पकड़ा। जोशी ने बताया की यह भारत का सबसे दूसरा विषैला सांप है,जिसका नाम रसेल वाइपर है। यह अत्यधिक विषैला सांप जिसकी लंबाई 3 फिट 7 इंच है। इस रसेल वाइपर के काटने से इंसान 5 से 10 मिनिट में ही दम तोड़ देता है। वही साँप का सफल रेस्क्यू कर साँप को मांडव के जंगलों में छोड़ दिया जाता है।