Home

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाकर जमानत कराने वाले, गिरोह को पकड़ने में धरमपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाकर जमानत कराने वाले, गिरोह को पकड़ने में धरमपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

धरमपुरी// रिपोर्टर दिव्येश सिंघल

धरमपुरी// धरमपुरी पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाकर जमानत कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके खिलाफ न्यायालय के आदेश के आधार पर विभिन्न धारा में प्रकरण दर्ज किया गया। वही शनिवार को थाने की कार्रवाई के बाद, दोनों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से रिमांड प्राप्त हुआ है। पुलिस इस फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों को लेकर अब इन आरोपियों से पूछताछ कर, अन्य फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। गिरफ्तार हुए आरोपियों में से एक आरोपी तहसील न्यायालय के बाहर टाईप राईटर की दुकान संचालित करता हैं, जिसके माध्यम से ही आरोपी ने कलर प्रींट आउट प्रमाण पत्र का निकलवाया था।

मामले की जानकारी देते हुए टीआई चंद्रभानसिंह चढार ने बताया कि, आरोपी अजय मकवाना अपहरण व दुष्कर्म के मामले में होकर आरोपी जेल में बंद हैं, जिसके पिता आरोपी चैनसिंह पिता पहाडसिंह द्वारा कोर्ट के समक्ष एक आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसमें बताया गया कि, आरोपी अजय नाबालिग होकर अव्यस्क है, जिसको प्रमाणित करने के लिए इंदौर नगर निगम से जारी हुए एक जन्म प्रमाण पञ भी प्रस्तुत किया गया। हालांकि आरोपी इंदौर का निवासी नहीं होकर धार जिले के ग्राम दूधी रपट का निवासी था। ऐसे में प्रमाण पत्र की पृष्टि को लेकर, इंदौर नगर निगम के सहायक ग्रेड-3 मुकेश यादव को बुलवाया गया। जिन्होंने बताया कि उक्त प्रमाण पञ उनके कार्यालय से जारी नहीं हुआ है। ऐसे में कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए धरमपुरी पुलिस को पत्र जारी किया।

दो आरोपी गिरफ्तार-
पुलिस के अनुसार जांच में यह बात सामने आई कि, दुष्कर्म के आरोपी अजय के पिता चैनसिंह ने एक दलाल के माध्यम से इस प्रमाण पत्र को इंदौर से बनवाया था। जिसमें धरमपुरी के एक दुकान संचालक गब्बु पिता मोतेसिंह से प्रिंट करवाया था, जिसके आधार पर पुलिस ने चैनसिंह व गब्बु को अरेस्ट किया है। आरोपी चेन सिंह ही जेल में बंद बेटे को जमानत में नाबालिग होने का फायदा दिखाकर, जमानत लेने की कोशिश कर रहा था। किंतु कोर्ट के संज्ञान और पुलिस की कार्यवाही से मामला उजागर हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button