धामनोद समाचार पर खबर प्रकाशित के बाद, कलेक्टर के संज्ञान में आया उक्त घटनाक्रम…… स्टाॅप डैम को जेसीबी मशीन के द्वारा तुडवाए जाने की घटना आई थी सामने,बघेल दंपत्ति के विरुद्ध अपराध हुआ पंजीबद्ध।
बघेल दंपति के द्वारा नाले में बने हुए सरकारी स्टाॅप डैम को जेसीबी मशीन से तुडवाकर ,लोक संपत्ति का किया था नुकसान, भरपाई शिक्षक बघेल दंपत्ति के वेतन में से की जाएगी वसूल।
बाग// रिपोर्टर सुरेश अगाल
बाग विकासखंड की ग्राम पंचायत झाई के ग्राम पिपलदलिया के डावर फलिया में एक स्टाॅप डैम को 21 अगस्त 2022 को जेसीबी मशीन के द्वारा तुडवाए जाने की घटना सामने आई थी। ग्रामीणों के अनुसार, पिपलदलिया के रहवासी शिक्षक जो कन्याशाला बोरी (आलीराजपुर) में पदस्थ है, उनके द्वारा बिनी किसी कारण के वर्षों पुराने स्टाॅप डैम को तुडवा दिया गया था। घटनाक्रम के बाद जनपद पंचायत बाग के सीईओ व उपयंत्री ने मौका-मुआयना किया था एवं पंचनामा बनाया था तथा ग्राम पंचायत सचिव को पत्र लिखकर कहा था कि पुलिस थाना टांडा पर प्राथमिकी दर्ज करवाए। इस मामले को लेकर ‘धामनोद समाचार’ ने 22 अगस्त 2022 को प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था । जिसके बाद उक्त घटनाक्रम कलेक्टर डाॅ. पंकज जैन के संज्ञान में आया था। जिसके बाद पुलिस थाना टांडा में एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर ग्राम पंचायत झाई के सचिव उदयसिंह अलावा की ओर से दर्ज करवाई गई। एफआईआर में स्टाॅप डैम को नुकसान पहुंचाने वाले शिक्षक ज्ञानसिंह पिता भुवान बघेल भीलाला व विमला पति ज्ञानसिंह बघेल भीलाला निवासी ग्राम पिपल दलिया हाल मुकाम ग्राम बोरी (आलीराजपुर) के द्वारा पिपलदलिया में नाले में बने हुए सरकारी स्टाॅप डैम को जेसीबी मशीन से तुडवाकर ,लोक संपत्ति का नुकसान किया गया। जो कि सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 धारा 3 का दंडनीय अपराध है। इसके तहत बघेल दंपत्ति के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं शासकीय संपत्ति को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई शिक्षक बघेल दंपत्ति के वेतन में से वसूलकर की जाएगी।