गुरुकुल स्कूल धामनोद में नर्सरी से कक्षा छठी तक चित्रकला और रंग भरो प्रतियोगिता हुई आयोजित,1077 छात्रों ने उत्साह और आनंद पूर्वक लिया हिस्सा।
धामनोद// रिपोर्टर दिव्येश सिंघल
धामनोद// गुरुकुल स्कूल धामनोद में आज आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा एस डी ओ पी राहुल खरे की अध्यक्षता में, नर्सरी से कक्षा छठी तक के सभी छात्रों के लिए चित्रकला और रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 1077 छात्रों ने उत्साह और आनंद पूर्वक हिस्सा लिया।
विद्यालय के आरके गैलेक्सी ऑडिटोरियम में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एस डी ओ पी राहुल खरे व आईसीआईसीआई बैंक के शाखा प्रबंधक अभिषेक सक्सेना के साथ विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना साथ हुआ । कार्यक्रम के आरंभ में छात्रों के जन्मदिन मनाने के साथ, मुख्य अतिथि राहुल खरे के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए छात्रों से सवाल जवाब किए, जिनके जवाब सभी छात्रों ने बड़े उत्साह से दिए। चित्रकला और रंग भरो प्रतियोगिता के दौरान, आईसीआईसीआई बैंक धामनोद से पधारी टीम ने सभी छात्रों के लिए शीट्स व कलर्स भी वितरित किए । प्री प्राइमरी से कक्षा तीसरी तक के छात्रों को रंग भरने के लिए प्री प्रिंटेड शीट्स दी गई। जिनमें अपने नन्हें हाथों से कलर भरते हुए अपनी रंगीन कल्पनाओं को अभिव्यक्त किया ।
कक्षा तीसरी से छठी तक के बच्चों के लिए वर्षा ऋतु थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी कला की अभिव्यक्ति की। छात्रों ने बारिश के दिन थीम पर आधारित प्रतियोगिता में अपने द्वारा बनाए गए चित्रों को रंगों से सजाया और प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता का समापन, कल विद्यालय के आरके गैलेक्सी ऑडिटोरियम में पुरस्कार वितरण के साथ होगा । जिसमें हर कक्षा के लिए तीन- प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। इसी के साथ विद्यालय में आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारियों की अध्यक्षता में विद्यालय की छात्र परिषद का शपथ विधि समारोह भी संपन्न किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका पूजा कुरील एवं इस कार्यक्रम का समन्वयन विद्यालय की कला शिक्षिका हर्षा शुक्ला ने किया।