Home

ओपन हाउस कार्यक्रम में, बाल अधिकारों की रक्षा हेतु किया आव्हान।

कार्यक्रम में ग्रामीणजन ,बच्चे, महिलाओं को , चाइल्ड हेल्पलाइन राष्ट्रीय आपातकालीन टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में दी जानकारी।

धार//रिपोर्टर-अमन चौहान

धार// पहल इनीशिएटिव फॉर सोशल चेंज संस्था द्वारा संचालित, चाइल्ड लाइन धार द्वारा हाउस कार्यक्रम किया गया। ओपन हाउस कार्यक्रम में, ग्राम कोड बदनावर के ग्रामीण जन बच्चे महिलाएं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ओपन हाउस के दौरान, बाल अधिकारों पर चर्चा की गई व बच्चों से समस्याओं के बारे में जाना गया। तब संज्ञान में आया कि, बच्चों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में मदद की आवश्यकता है। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित जनों को चाइल्ड हेल्पलाइन राष्ट्रीय आपातकालीन टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी गयी।

वह टीम सदस्य राहुल जाट व लखन राठौर द्वारा
भिक्षावृति,बालश्रम ,बालविवाह ,गुमशुदा बच्चे जैसे मुद्दो पर जानकारी साझा की व बताया गया कि, इन समस्याओं से संबंधित या बच्चो से संबंधित कोई भी समस्या हो तो आप 1098 पर जानकारी दे कर हमे सूचित करे । ओपन हाउस के दौरान, ग्राम कोद के संवेदनशील परिवारों को चिन्हित किया गया व शासन की योजनाओं से जोड़ने हेतु दस्तावेज एकत्रित किए गए।

 

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। चाइल्ड हेल्पलाइन धार के जिला समन्वयक राधेश्याम काजले द्वारा बताया गया की प्रत्येक माह में ओपन हाउस कार्यक्रम किया जाता हैं। जिसमे स्थानीय लोगो से बच्चों से संबंधित समस्याओं को सुना जाता है व समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयास किए जाते है। ओपन हाउस कार्यक्रम में प्रत्येक वर्ग को सम्मिलित किया जाता है, जिससे स्थानीय लोगो को भी बच्चो के प्रति जागरूक किया जाता है। व बाल अधिकारों की रक्षा हेतु सभी को आव्हान किया जाता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button