गणपति घाट पर दो अलग-अलग हादसें….
तिन घंटे एक लेन से चला यातायात तो वहीं ,दो घंटे दोनों लेन रही बंद , लगी वाहनों कि लम्बी कतार।
गुजरी //रिपोर्टर- रोहित शर्मा
गुजरी // राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर वाहनों के ब्रेक फेल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । बुधवार सुबह घाट पर फिर दो अलग-अलग हादसें हो गए । पहला हादसा घाट चढ़ रहे ट्राले के ब्रेक फेल होने से ट्राला रिवर्स आकर पहाड़ी में जा टकराया। वहीं दुसरा हादसा घाट उतरने के दोरान, ट्राले के ब्रेक फेल होने से ट्राला पहाड़ी में जा घुसा और बीच सड़क पर आड़ा खड़ा हो गया। जिसके कारण घाट उतरने वाली लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
जानकारी अनुसार, पहला हादसा बुधवार सुबह करीब 7 बजें धामनोद कि और से आकर इंदौर कि और जा रहा ट्राला क्र. युके 08 सीए 3134 गणपति घाट चढ़ने के दौरान अचानक वाहन के ब्रेक फेल होने से ट्राला रिवर्स आकर गड्ढे में जाकर पहाड़ी से जा टकराया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई ।वहीं जब ट्राला रिवर्स आया तब पीछे अन्य कोई वाहन चपेट में नहीं आया, नहीं तो हादसा फिर एक बार बड़ा रूप ले लेता । वही दूसरा हादसा, बुधवार सुबह 9 बजें इंदौर की तरफ से आकर गणपति घाट उतर रहा ट्राला क्र. एमपी 09 एच एच 3319 के ब्रेक फेल होने से ट्राला अनियंत्रित होकर लोहे की कोठियों को टक्कर मारते हुए ,गड्ढे में जाकर पहाड़ी में जा घुसा ।हादसे के बाद ट्राला उतरने वाली लेन पर पूरी तरह से, आड़ा खड़ा हो गया ।जिसके कारण घाट उतरने वाली लेन का आवागमन बंद हो गया।वही टोल कर्मचारी एवं पुलिस ने पहुंचकर, ट्रैफिक व्यवस्था संभाली।
तिन घंटे एक लेन बंद तो वहीं दो घंटे तक पूरा ट्रैफिक रोका , लगी वाहनों की लंबी कतार-
हादसे के बाद घाट पर वाहनों की लंबी कतार लग गई । घाट उतर रहे ट्राले के सड़क पर आड़े हो जाने से घाट उतरने वाली लेन करीब सुबह 9:30 बजे से बंद हो गई । घाट चढ़ने वाली लेन पर भी एक ट्राला खड़ा होने से, दोनों लेनों का आवागमन घाट चढ़ने वाली लेन से किया जा रहा था । जिसके कारण वाहन चालकों को एक लेन से दोनों ट्रैफिक निकलने में ,काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। करीब आधा घंटा , 1 किलोमीटर के हिस्से को पार करने में वाहन चालकों को लग रहा था । तिन घंटे तक, एक लेन से हि दोनों लेन के वाहनों का आवागमन शुरू रहा । वही क्रेन की मदद से वाहनों को करीब 11:30 बजे से सड़क से हटाने का कार्य चालू किया गया । जिसकें कारण घाट कि दोनों लेन का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया । करीब क्रेन की मदद से ट्राले को 2 घंटे की मशक्कत के बाद ट्राले को सड़क से हटाया गया। तब तक वाहनों की लंबी कतार लग गई ।करीब 2 बजे बाद, गणपति घाट पर पूरी ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हुई ।