Crime

कच्ची शराब के नाम पर एक युवक की , सहायक जिला आबकारी अधिकारी द्वारा,बर्बरता पूर्वक की गई पिटाई।

जयस संगठन ने दी चेतावनी... अधिकारी पर की जाए जल्द कार्यवाही, नहीं तो आबकारी कार्यालय का किया जाएगा घेराव। धार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर पंकज जैन ने तत्काल प्रभाव से सहायक आबकारी अधिकारी राय को जिला निर्वाचन कार्यालय में अटैच किया।

धामनोद //रिपोर्टर- दिव्येश सिंघल

धामनोद // धार जिले की धरमपुरी आबकारी विभाग की टीम द्वारा , धरमपुरी ब्लाक के धामनोद पुलिस थाना के ग्राम भाण्डा खो निवासी गजानंद पिता घेगरिया के साथ कच्ची शराब के नाम पर , बर्बरता पूर्वक की गई पिटाई से उसके हिप्स पर, पिटाई के निशान साफ नजर आ रहे हैं। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि, युवक की जमकर पिटाई की गई।

वही पीड़ित व्यक्ति द्वारा बताया गया की, मैं कच्ची शराब का काम ही नहीं करता हूं, में नदी पर नहाने गया था। उसके बावजूद भी धार जिले की धरमपुरी सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर एस राय द्वारा,मेरे को जबरदस्ती गाड़ी में बिठा कर धरमपुरी आबकारी ऑफिस में ले जाकर बुरी तरह से पाइप से पिटाई की गई और प्रकरण के नाम पर हजारों रुपए ऐंठे गए। इधर इस पूरे मामले को लेकर ,जयस संगठन ने आदिवासी युवक के साथ हुई बर्बरता पूर्वक मारपीट को लेकर,आंदोलन की चेतावनी दी। साथ ही अधिकारी पर शासन-प्रशासन द्वारा जल्द कार्यवाही करने की मांग की गई। अगर जल्द कार्यवाही नहीं होती है तो, धरमपुरी आबकारी विभाग का घेराव करने की भी चेतावनी दी गई। वही बुधवार देर रात्रि में उक्त पीड़ित युवक द्वारा पुलिस थाना धामनोद में एक आवेदन दिया गया है वही धामनोद थाना प्रभारी द्वारा आवेदन पर त्वरित कार्रवाई कर पीड़ित युवक का मेडिकल कराया गया है वही मामले की गंभीरता को समझते हुए उक्त मामले को जांच में लिया गया है आगे की कार्रवाई जांच के बाद ही की जाएगी।
धार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर पंकज जैन द्वारा तत्काल प्रभाव से सहायक निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम राय को पंचायत एवं नगरी निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जिला निर्वाचन कार्यालय धार में अटैच कर आगामी अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button