बालाजी कांप्लेक्स में एक बैंक सहित 3 अन्य दुकानों मैं चोरी की हुई वारदात।
दो अलमारी सहित 10 तालों को तोड़ा,नगदी ₹6200 ले उड़े चोर।
जयदेव शर्मा हॉकर व कोरियर वितरक द्वारा अल सुबह 4:30 बजे देखी गई चोरी की घटना,पुलिस जुटी जांच में।
धामनोद//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघल
धामनोद// धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत, धामनोद नगर में चोरी की घटना में इजाफा हुआ। मंगलवार व बुधवार को अलसुबह 4:30 बजे, धामनोद नगर में व्यंकटेश बालाजी मंदिर से लगे बालाजी कांप्लेक्स में स्थित एक बैंक सहित 3 अन्य दुकानों में चोरी की वारदात हुई है। हालांकि इस घटना में अज्ञात बदमाश करीब ₹6200 नगद ले जाने में कामयाब हुए हैं। गनीमत रही कि, बैंक में नगद रुपया नहीं मिला। उक्त घटना अखबार का वितरण करने जा रहे हैं जयदेव शर्मा हॉकर व कोरियर वितरक द्वारा अल सुबह 4:30 बजे देखी गई। उन्होंने तत्काल दुकान के मालिक राकेश पाटीदार को सूचना दी। तत्काल मौके पर डायल 100 को बुलाया गया।
घटना को लेकर राकेश पाटीदार ने बताया कि, गली वाले रास्ते से मधुर कोरियर के कार्यालय की शटर में लगे दो ताले तोड़कर, अज्ञात बदमाश कांप्लेक्स में दाखिल हुए। जहां ड्राजो को खोल कर चेक किया गया उन्हें कुछ नहीं मिला । इसके बाद कांप्लेक्स में निमाड़ साख सहकारी संस्था के कार्यालय में घुसे जहां ड्राज व अलमारियों को खोला ,सभी के लॉक तोड़े गए, बैंक के सारे दस्तावेजो को तितर-बितर कर दिया। जहाँ ड्राज में रखें ₹200 के 10,10 के सिक्के मिले, जिन्हें वे ले उड़े। इसके बाद आगे मधुर मेडिकल में घुसे जहां ₹6000 नगद चुराए, चिल्लर वहीं छोड़ दी। इसके अलावा राकेश पाटीदार के ऑफिस में भी दाखिल हुए, जहां अलमारी व ड्राज खोलने की बजाए उन्हें औजारों से तोड़ दिए। पाटीदार ने बताया कि, अधिकांश ड्राजो को तोड़ा गया है।
हालांकि अज्ञात बदमाश बड़ी चोरी को अंजाम देने में असफल रहे। नगर के मध्य इस प्रकार की घटना चिंता का विषय बनी हुई है । खास बात यह है कि, कांप्लेक्स के पास, नगर का प्रसिद्ध पुरातन व्यंकटेश बालाजी मंदिर है । गनीमत रही कि, अज्ञात बदमाशों ने मंदिर मुख्य द्वार पर कोई छेड़छाड़ नहीं की। वही चोरी की घटना को लेकर , धामनोद पुलिस मामले में जुटी हुई है।