काकड़ा खों की 1000 फीट गहरी खाई में पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,एनडीआरएफ की टीम ने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव निकाला बाहर।
मृतक की अभी तक नही हो पाई शिनाख्त, पुलिस द्वारा मामले की विवेचना जारी।
मांडव //रिपोर्टर राहुल सेन
मांडव// पर्यटन नगरी मांडू से लगी काकड़ा खो की खतरनाक गहरी खाई में सोमवार सुबह 1 हजार फीट नीचे अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई । जानकारी मिलने के बाद, मांडू पुलिस मौके पहुंची एवं एनडीआरएफ की टीम ने लगभग 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को गहरी खाई से बाहर निकाला । जिसमें मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है । जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार , मृतक युवक ने एडिडास कंपनी का लोअर और नीली शर्ट पहन रखी है। बालों पर पीछे की तरफ चोटी बंधी हुई है , सीधे हाथ में अंगूठे के पास वाली उंगली में शेर बनी हुई अंगूठी पहन रखी है। घटना कि सूचना मिलते ही, मौके पर मांडू एसआई त्रिलोक बोरासी, राजेंद्र गिरी सहित पुलिस बल मौजूद रहा। वही घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम ने लगभग 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को गहरी खाई से बाहर निकाला गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों से शव की शिनाख्त भी करवाई गई पर किसी ने शव को नहीं पहचाना ।लोगों का कहना है कि, यह आसपास का युवक नहीं है संभवतः अन्य जिले का या पर्यटक हो सकता है।