पंप कर्मचारी पर गोली चलाकर लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी हुए फरार, खरगोन एडिशनल एस.पी. ने घटनास्थल पहुंचकर लिया जायजा।
व्यस्ततम इलाके में इतनी बड़ी घटना,क्षेत्र में दहशत का माहौल।
देर रात खरगोन एसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का लिया जायजा, 1 घंटे तक चली बैठक।
निमरानी// रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चौहान
निमरानी // रविवार को रात 8:30 बजे के आसपास चीचली फाटा पुलिया के पास ए.बी. रोड पर अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारकर ठिकरी की ओर जा रहे बाइक सवार रत्न फ्युस के कर्मचारी प्रताप पिता शोभाराम 48 वर्ष के ऊपर गोली चला कर , करीब ₹68000 की लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे । इस लुट की घटना से क्षैञ मे दशहत का माहौल है, क्षैत्र के लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी भयभीत है की पहले इस तरह की घटनाए सुनने को मिलती थी लेकिन सुरक्षा व्यवस्थाओं के अभाव मे अब देखने को भी मिल रही है। ज्यादा भयभीत होने का एक यह भी कारण है की इतने व्यस्तम इलाके मे इतनी बडी घटना होना बहुत ही बडी बात है ।
घटना के बाद से पुलीस हर बिन्दु पर जांच कर रही है,जगह जगह सीसीटिवी केमरे खंगाल रही है। संदिग्ध लोगो को चिन्हित कर,हर बिन्दु पर जांच कर रही है । मामले की गंभीरता को देखते हुए , सोमवार को खरगोन एडीशनल एस.पी. जितेन्द्र सिंह पंवार भी खलटाका चौकी पहुचे और घटनास्थल का ज्याजा लिया और मिडीया से चर्चा मे बताया की पुलीस हर एंगल पर जांच कर रही है । लुटेरो को पकडने के लिए चार टिम लगी हुई है जल्द ही आरोपी पुलीस गिरफ्त मे होगे। देर राञी करीब 9:40 बजे खरगोन एस.पी. भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और करीब एक घण्टे तक चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह बघेल मण्लेश्वर एस.डी.ओ.पी. मनोहर सिंग गवली, थाना प्रभारी सुरेश कुमार महाले , एडीशन एस.पी. जितेन्द्र सिंह पंवार के साथ बैठक चली।