स्वास्थ्य विभाग,राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा, झोलाछाप डॉक्टर पर की गई कार्रवाई।
अवैध मेडिसिन,ड्रग्स मिलने पर कार्यवाही कर,तलघर सहित क्लीनिक किया सील। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉक्टर के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरु कर,की जा रही जाँच।
डेहरी// रिपोर्टर- सुरेश अगाल
डेहरी // कुक्षी तहसील के गांव डेहरी में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम डेहरी के पटेल कॉलोनी में झोलाछाप डॉक्टर तापस दास ने अपने निजी मकान में क्लीनिक खोलकर आए दिन गलत उपचार करने की लगातार शिकायत मिलने पर स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन को सूचना मिलते ही,संयुक्त टीम द्वारा 03 जून 2022 को छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें तलघर में अवैध मेडिसिन,ड्रग्स पाया गया। जहां तलघर सहित क्लीनिक को सील किया गया।
बंगाली डॉक्टर द्वारा बगैर अनुमति व पंजीयन के मरीजों का चेकअप किया जा रहा था। साथ ही डॉक्टर ने क्लीनिक के पास एक छोटा सा अस्पताल भी बना रखा था, जहां पर मरीजों को उपचार दिया जा रहा था। ऐसे में प्रशासन की टीम ने इस क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए गोदाम को सील किया है। तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉक्टर के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरु करते हुए बीएमओ द्वारा जांच की जा रही है।
दरअसल ग्राम डेहरी में तापस दास द्वारा क्लीनिक का संचालन किया जा रहा हैं। यहां पर गत दिनों एक महिला गर्भवती इलाज के लिए आई थी। जिसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई थी, ऐसे में परिजन महिला को समीप के स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए थे,जहां पर महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया।महिला ने शासकीय अस्पताल में गर्भपात की दवाई देने की बात बताई थी, हालांकि महिला ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की। किंतु इस डॉक्टर के इलाज से महिला की तबीयत बिगड़ने पर प्रशासन हरकत में आया। तथा स्वास्थ्य केंद्र से झोलाछाप डॉक्टर के बारे में जानकारी सीएमएचओ डॉ शिरीष रघुवंशी को दी गई। ऐसे में धार से स्वास्थ्य विभाग, राजस्व व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई की गई है। अभी अधिकारियों की टीम ने मौके से उपचार के दौरान उपयोग में लिए जा रहे उपकरण सहित कुछ दस्तावेज जप्त किए है। साथ ही अस्पताल के गोदाम में रखी दवाईयों को सील किया गया है। तापस दास के पास जो डिग्री पाई गई वह अन्य थी। जबकि इलाज डाॅक्टर ही कर रहा था। उसके अंतर्गत इलाज तथा उपचार एलोपैथिक करना पाया गया है।
इस मामले में डॉ.के विरुद्ध प्रशासन को शिकायत मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची। बंगाली डॉक्टर के द्वारा अवैध रुप से क्लीनिक संचालित किया जा रहा था। क्लीनिक व गोदाम को सील करने की कार्रवाई की गई हैं,अब स्वास्थ्य विभाग जांच के बाद नियमानुसार प्रकरण दर्ज करवाएगा।
जी.एस.डावर तहसीलदार कुक्षी