Home

धामनोद समाचार की खबर का हुआ असर…. ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या का निराकरण कराने हेतु धामनोद समाचार का माना आभार।

वन ग्राम कांटी में हुआ नलकूप खनन, ग्रामीणों को पेयजल संकट से मिली मुक्ति।

बाग//रिपोर्टर सुरेश अगाल

बाग// बाग ब्लाॅक के वन ग्राम कांटी के बड़पूरा में ग्रामीण पेयजल संकट से परेशान थे। यहां पर एकमात्र जर्जर कुएं से महिलाएं पानी भर रही थी। जिससे महिलाओं का अधिकांश समय पानी भरने में ही पूरा हो जाता था। ग्रामीणों ने लंबे समय से पेयजल समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को गुहार लगाई थी लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। पेयजल समस्या को लेकर 12 मई को धामनोद समाचार में खबर प्रकाशित होने के बाद, प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल हुई। खबर लगते ही यहां पर पीएचई विभाग की ओर से पेयजल की सुविधा हेतु बोरिंग मशीन पहुंची। हालांकि यहां मशीन आई लेकिन रास्ता उबड़-खाबड़ था। जिससे मशीन गांव से वापस लौट आई। परंतु ग्रामीणों ने हिम्मत नहीं हारी और ऊंची पहाड़ी वाले हिस्से में श्रमदान व जेसीबी मशीन के जरिए पहाड़ी को चीर दिया। जिससे 31 मई को वापस यहां मशीन पहुंची।

ग्राम कांटी के बड़पूरा में बोरिंग किया तो जमीन के नीचे से पानी नहीं आया। फिर दोबारा इसी जगह से कुछ दूर बोरिंग किया गया तो वहां पानी निकल गया। जिससे ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी नजर आई। यहां 100 फीट पर ही पानी निकल गया। जिससे ग्रामीणों की पेयजल की समस्या हल हो गई। ग्राम के पप्पू सिंह, चैन सिंह सहित अनेक ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या का निराकरण कराने हेतु धामनोद समाचार का आभार माना। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता ब्रज जाजू ने भी इस समस्या को लेकर रूचि दिखाई, जिससे पेयजल की समस्या हल हुई। इधर, पीएचई विभाग के अधिकारी ने बताया कि जहां-जहां भी पेयजल संकट होगा, वहां नलकूप खनन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button