नर्मदा बंधु समिति धामनोद की पहल……..नर्मदा के घाटों की सफाई को लेकर, हर अमावस्या एवं पूर्णिमा के बाद उठाते हैं झाडू़।
खलघाट// रिपोर्टर सतीश डोंगले
खलघाट// नर्मदा बंधु समिति धामनोद द्वारा नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त रखने हेतु, नर्मदा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक अमावस्या, पूर्णिमा एवं विशेष त्योहारों के 1 दिन बाद समिति के सभी सदस्यों द्वारा मां नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कई घण्टो तक सफाई अभियान चलाया जाता है। जज्बा हो तो कुछ भी मुश्किल नही। वैसे तो मां नर्मदा के भक्तों की कमी नही है, लेकिन एक ऐसी भी समिति है जो हर अमावस्या एवं पूर्णिमा के बाद नर्मदा घाटों को साफ करने पहुंच जाते हैं। लोग इन्हें देखते ही रह जाते हैं। सेवा की मिसाल ही नही, ये नर्मदा घाटों को स्वच्छ रखने का संदेशा भी देते हैं। वही सोमवार सोमवती अमावस्या और शनि जयंती के अवसर पर ,नर्मदा जी में कई श्रद्धालु द्वारा स्नान कर नर्मदा में विभिन्न सामग्रियां कपड़े, फूल माला, नारियल विसर्जित किए गए थे। जिसे समिति के सदस्य द्वारा, नर्मदा को प्रदूषण मुक्त रखने के उद्देश्य से विसर्जित की जाने वाली विभिन्न सामग्रियों को बाहर निकालकर व घाटों की साफ-सफाई कर नर्मदा स्वच्छता अभियान चलाया गया। गौरतलब है कि, मुकेश शर्मा और नर्मदा बंधु समिति के सदस्य हर अमावस्या पर आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क चाय भी पिलाती है। अब उनकी ओर से सफाई अभियान की पहल की गई।
इस अभियान में नर्मदा बंधु समिति धामनोद के सदस्य में मुकेश शर्मा, महादेव पाटीदार,कविता चौहान,पंकज मलतारे,चंद्रशेखर मलतारे,गणेश यादव,विजय बर्वे,नरेंद्र मलतारे,जितेंद्र बर्वे आदि सदस्य प्रत्येक अमावस्या एवं पूर्णिमा के 1 दिन बाद सफाई अभियान के लिए,खलघाट नर्मदा घाटों पर पहुंच जाते हैं। सभी एक लाइन से झाड़ू उठाते हैं और सफाई करने लगते हैं। कुछ ही घंटे की मेहनत में नर्मदा घाट कचरा रहित साफ सुथरा दिखाई देने लगता है। वही नर्मदा बंधु समिति ,नर्मदा में स्न्नान करने आये श्रद्धालु से अपील भी करती है ,आप जैसे अपने घरों को साफ एवं स्वच्छ रखते है वैसे ही आप नर्मदा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए।