युवक की नृशंस हत्या का पुलिस ने चंद घंटों में किया पर्दाफाश…
लोहे के धारदार हथियार से,सो रहे युवक पर हमला कर उतारा था मौत के घाट, किया आरोपी को गिरफ्तार।
डही// रिपोर्टर आशुतोष सेन
डही// थाना डही के ग्राम बाबली बुजुर्ग मैं एक युवक की नृशंस हत्या का मामला सामने आया था। जिसमें घटना दिनांक 25-26 की दरमियानी रात करीब 10:00 बजे युवक गोविंद भील निवासी बाबली बुजुर्ग,बुआ सास थावली बाई, व बुआ सास का लड़का अर्जुन घर के बाहर ओटले पर सो रहे थे । तभी अचानक रात करीब 1:00 बजे युवक गोविंद की एकदम से जोर से चीखने की आवाज सुनाई देने पर सभी जाग उठे। जहा देखा तो युवक गोविंद पर सुमरिया पिता रेम सिंह भील निवासी ग्राम इंदवन जिला अलीराजपुर का लोहे का धारदार फालिया लिए मार रहा था। इस दौरान फरियादी युवती ममता पति गोविंद भील ने बताया कि ,मामा सूरज की लड़की हीर बाई का पति सुमरिया पिता रैन सिंह निवासी ग्राम इंदवन जिला अलीराजपुर का लोहे का धारदार फ़ालिया लिए गोविंद पर हमला कर रहा था जोर से चिल्लाने पर , पास के मकान पर छत पर सो रहे जेठ गोपाल सुरपाल और गांव का चौकीदार भी उठ गए जो आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया परंतु वह भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही डही पुलिस मौके पर पहुंची जहां मृतक गोविंद पिता कनसिंह भील उम्र 24 साल की खून से सनी लाश उसके घर के बाहर ओटले पर खटिया पर मिली।
बताया जा रहा है कि, सुमरिया की पत्नी हीर, मृतक युवक गोविंद से 2 से 3 साल से प्रेम करती थी और मोबाइल पर बात करती रहती थी। इस बात का आरोपी को पता लगने से पहले भी सुमरिया और मृतक गोविंद की बीच में कहासुनी हुई थी । इसी बात की रंजिश रखकर सुमरिया ने गोविंद को जान से मारने की नियत से लोहे के धारदार फालिये से हमला कर, मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी लगते ही डही पुलिस ने मौके पर ही धारा 302 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को पकड़ने में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में एवं एसडीओपी कुक्षी दिलीप बिलवाल एवं डही पुलिस थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई । जिसमें एएसआई सुखदेव अलावा, एएसआई राम सिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक राकेश डावर, आरक्षक लक्ष्मण, सैनिक पीरु एवं साइबर सेल धार के आरक्षक प्रशांत का विशेष योगदान रहा। गठित की टीम ने लगातार प्रयास किया, जिससे चंद घंटों में ही आरोपी सोमारिया को ग्राम गव्हान जिला अलीराजपुर से पकड़ लिया गया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त फालिया, मोटरसाइकिल घटना के समय पहने कपड़े जप्त कर लिए गए।