ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर ,पंच सरपंचो की आरक्षण प्रक्रिया हुई संपन्न।
महेश्वर// रिपोर्टर सुनील गाड़गे
महेश्वर // बुधवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के दिनांक 19 मई 22 पत्र क्रमांक 536 से जनपद पंचायत के अहिल्या सभागृह में ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंचों के पदों के आरक्षण की कार्यवाही दिव्या पटेल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मंडलेश्वर द्वारा सुबह 11 बजे प्रारंभ की गई। आरक्षण की कार्यवाही में एमएस वास्कले सीईओ जनपद पंचायत एवं मुकेश बामनिया तहसीलदार के निर्देशन में कार्यवाही संपन्न की गई । 69 पंचायतों के सभी पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होने से, अजजा महिला के 35 पद आरक्षित हुए। तत्पश्चात ग्राम पंचायतों के पंच वार्ड के आरक्षण की कार्रवाई प्रारंभ की गई जिसमें अजजा के लिए 719 और अजा के लिए 251, अनारक्षित के लिए 271 पंच पद हेतु आरक्षित किए गए। महिला वर्ग का आरक्षण 50 प्रतिशत होने से अजजा महिला 369, अजा महिला 144, अनारक्षित महिला 116 पंच पद पर चक्राअनुक्रम तथा आवश्यकता होने पर लॉट से आरक्षित किए गए।
आरक्षण प्रक्रिया में रामलाल बरसेना, ओमप्रकाश जाट, महेश पवार, यूनुस खान,दिनेश गोस्वामी, कैलाश पाटीदार, राजेश पाटीदार उपस्थित रहे। वहीं जनप्रतिनिधियों में राकेश वर्मा, ज्ञान चंद पाटीदार, मंसाराम पीपल्दे, सबल सिंह पटेल, भगवान सिंह खेड़ी, देवेंद्र पाटीदार,सचिन पाटीदार, दिलीप पटेल आदि मौजूद रहे।