Crime

धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम धानी के समीप पलास होटल के पास पुलिस ने दबीश देकर,3 जुआरीयो को किया गिरफ्तार।

48 हजार नगद, चार कार, पांच मोबाइल सहित 20 लाख का मश्रुका जप्त।

धामनोद// रिपोर्टर अजय वर्मा

धामनोद –धार जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा , पुरे जिले में सख्त निर्देश दिए है कि ,जिले में कही भी अवैध गतिविधि नहीं होना चाहिए । जिसके परिपालन में, धामनोद पुलिस द्वारा लगातार धामनोद थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु कार्रवाई की जा रही है। वही मंगलवार की रात्रि तकरीबन 10:00 बजे धामनोद पुलिस को मुखबिर की सूचना मिलने पर, तुरंत धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह एवं थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह ने, अपने दल बल के साथ ग्राम धानी के समीप पलास होटल के पास दबीश दी। जहां से 3 जुआरियों जितेंद्र पिता मोहनलाल राठौड़ निवासी नागदा बस स्टैंड के पास थाना कानवन, परसराम पिता भेरुलाल जाट निवासी शेरपुर थाना मानपुर, इसरार एहमद पिता निसार एहमद निवासी माणिक बाग रोड इंदौर को, ताश पत्ती का जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर , थाने पर लाया गया है। जुआरी के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट में धारा 429/24 में प्रकरण दर्ज कर, आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों से 48 हजार नगद ,5 मोबाइल व 4 कार जिसमें फोर व्हीलर मारुति सुजुकी अल्टो क्रमांक MP 09 CT 8601 व स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 09 सीयू 2477 व काले रंग कि स्विफ्ट कार बिना नंबर की तथा हुंडई कार आई 10 बिना नंबर की सफेद रंग की कुल मश्रुका 20 लाख से अधिक का जप्त किया है। वही सभी आरोपी बाहर के बताए जा रहे हैं।

क्या कहना है इनका:
जिले के कप्तान मनोज कुमार सिंह द्वारा डायरेक्टर निर्देश आए की कोई भी अवैध गतिविधियां किसी भी तरह से नहीं चलेगी उसी के तहत हमें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, जिस पर हमने रेट की तो तीन आरोपी अवैध रूप से जुआ खेल रहे थे । उनके पास से लगभग 48 हजार रुपए नगदी, 5 मोबाइल फोन , 4 कार जब्त हुई है। 20 लाख रुपए का मश्रुका जप्त हुआ है। यह करवाई पलाश होटल के पास की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button