Crime

धरमपुरी पुलिस ने, देवलरा, खाट्यापुर मेंहदी वाला गोया कच्चे रास्ते पर , पुरुष की हत्या के मामले में, अंधेकत्ल का किया पर्दाफाश। सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करने वाली पत्नी ही निकली, पति की हत्या की मास्टरमाइंड।

पत्नी ने, प्रेमी के साथ मिलकर की, पति की हत्या, दोनों हुए गिरफ्तार।

धरमपुरी// रिपोर्टर त्रिलोक राठौर

धरमपुरी// गत दिनांक 28 मार्च 2024 को ग्राम देवलरा खाट्यपुरा, थाना धरमपुरी में, किसी अज्ञात पुरुष को सिर में पत्थर मारकर, गम्भीर चोट पहुंचाकर, उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस को सुचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी और थाना धरमपुरी पर मर्ग कायम कर, मर्ग जांच के दोरान, अज्ञात आरोपी के विरुध्द प्रकरण कायम किया गया था। हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा, घटनास्थल एवं उसके आसपास के गांवो में सर्चिग की गई तथा अज्ञात मृतक की पहचान हेतु वाट्सप ग्रुप के माध्मम से , दिनांक 01 अप्रैल 2024 को, मृतक अज्ञात के परिजन गलसिह पिता औकारसिह निवासी ग्राम बागसुल धार ने थाना आकर मृतक के कपडे एवं फोटो एंव कद काठी से अपना छोटा भाई सोहन पिता औकारसिह उम्र 30 साल निवासी ग्राम बागसुल की पहचान की गई। विवेचना के दौरान , मृतक की पत्नी कुसमबाई के मोबाईल की सीडीआर निकाली गई। सीडीआर का सत्यापन करते शंकर पिता दशरथ डावर उम्र 34 साल निवासी निगरनी थाना मनावर जिला धार के द्वारा , मृतक की पत्नी कुसुमबाई से लगातार बात करना पाया गया। जिस पर से शंकर डावर को, पुलिस अभिरक्षा में लेकर कडाई से पुछताछ की गई तो अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि, कुसुम से मेरे 5 महिने से प्रेम सबंध बने हुये थे। कुसुम बाई को उसका पति सोहन चरित्र पर शंका कर,मारपीट करता था। इस कारण पत्नी कुसुम ने, अपने प्रेमी शंकर डावर के साथ षंडयन्त्र रचकर , अपने पति सोहन की हत्या, शंकर डावर से करा दी।

घटना में प्रयुक्त, सामग्री की जब्त:
आरोपी शंकर के द्वारा, घटना के वक्त पहने कपडे खुन लगे हुये एवं मृतक की पत्नि कुसुमबाई से लगातार घटना में उपयोग किया गया मोबाईल मय दो सीम के जप्त किया गया है। आरोपिया कुसुमबाई के द्वारा, घटना मे उपयोग किया गया मोबाईल मय सीम के जप्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपीः-
मृतक की पत्नी महिला कुसुमबाई मंडलोई उम्र 34 साल निवासी बागसुल थाना मनावर और उसका प्रेमी
शंकर पिता दशरथ डावर उम्र 34 साल निवासी निगरनी थाना मनावर को गिरफ्तार किया गया।

क्या कहना है इनका

कच्चे रास्ते पर एक अज्ञात पुरुष का शव मिला था तुरंत हमने मर्ग कायमी करके जांच में लिया। उसमें हमें आरोपी का पता चल गया। पूरा मामला प्रेम संबंध का है , जिसमें मृतक है उसकी हत्या, उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की थी। मृतक की पत्नी कुसुम की सीडीआर के एनालिसिस पर हमको पता चला मोबाइल नंबर से कंटीन्यूअस बात होती थी । मोबाइल नंबर ट्रेस किया तो हमको संदेह का पता चला। इसमें 2 आरोपी है , मृतक की पत्नी कुसुम और उसका प्रेमी।
अंकित सोनी, एसडीओपी मनावर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button