पति ही निकला,पत्नी की मौत का हत्यारा……
आरोपी पति ने पहले गला दबाकर की हत्या, साक्ष्य छुपाने की नियत से पत्नी की लाश को कुएं में फेंका।
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हुआ हत्या का खुलासा,पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार।
दसई//रिपोर्टर-नरेंद्र पवारदसई// ग्राम टांडाखेडा दसई में कुएं के अंदर मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पति को ही मौत का जिम्मेदार माना हैं। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी पति लक्ष्मीनारायण कटारे के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। हालांकि आरोपी पति ने घटना को छुपाने की नियत से हत्या के बाद पत्नी का शव कुएं के अंदर फेंक दिया था, किंतु पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि पति ने पहले गला दबाया था। जिसके आधार पर ही पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई हैं। इस पूरे प्रकरण की जांच एसडीओपी कार्यालय से की गई है। पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया है। आगे की पूछताछ कर जल्द ही आरोपी पति शोभाराम को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।
दरअसल 31 अक्टूबर दसई चौकी अंतर्गत ग्राम टांडाखेड़ा में शोभाराम पिता अम्बाराम के कुएं में महिला की लाश देखी गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। महिला की पहचान सन्नुबाई के रूप में पति लक्ष्मीनारायण के द्वारा की गई। पंचनामा बनाकर पुलिस ने परिवार सहित ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। इधर लाश कुएं में तैरते हुए मिलने की सूचना महिला के पिता तेरसिंह सहित परिवार को दी गई। परिजनों ने पुलिस को मौके पर बताया कि,बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। वहीं पति शोभाराम ने पुलिस को बताया कि 29 अक्टूबर को दोपहर के समय खेत पर जाने का बोलकर पत्नी गई थी,किंतु देर शाम तक वापस नहीं लौटी थी। ऐसे में पति की सूचना के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरु की। इसी बीच महिला की लाश कुएं में मिली थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए महिला नवविवाहिता होने के चलते पीएम पंचनामा कार्यवाही के लिए नायब तहसीलदार मौके पर पहुंची व विधिवत कार्यवाही करते हुए डॉक्टर के द्वारा पीएम किया गया। जिसकी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि,मृत महिला स्वरूप ट्रेकिया श्वास नली में फैक्चर है, इसके कारण ही दम घुटने से महिला की मृत्यु हुई है।
परिजनों ने बताई पति की करतूत :-
मामले की जांच एसडीओपी रामसिंह मेडा के मार्गदर्शन में शुरू की गई। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। साथ ही मायके पक्ष के लोगों को पुलिस ने कार्यालय पर बुलाया। जहां पर महिला के पिता तेरसिंह,भाई दिनेश सहित मोहन ने बयान में बताया कि,6 माह पूर्व ही लक्ष्मीनारायण से शादी की थी। किंतु विवाह के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा घरेलू कार्यों की बातों को लेकर आए दिन परेशान करते हुए मारपीट करते थे। इस बात की जानकारी बेटी सन्नुबाई ने अपने पिता को दी थी। किंतु कुछ समय पहले हुई शादी के कारण पिता ने बेटी को समझाने के साथ ही दामाद को भी ध्यान रखने की सलाह दी थी। इधर बयानों में पति के द्वारा परेशान करने व पीएम रिपोर्ट में फ्रैक्चर की बात सामने आने के बाद मामले की जांच के दौरान घटना के 9 दिन बाद पुलिस ने लक्ष्मीनारायण के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं जांच में यह भी बात सामने आई कि,आरोपी पति ने पहले गला दबाया व साक्ष्य छुपाने की नियत से लाश को कुएं में फेंका था। आरोपी को गिरफ्तार करने में दसई चौकी प्रभारी अशोक कनेश, प्रधान आरक्षक इश्वरसिंह भूरिया, गुलाब खपेड़,आरक्षक राजु नायक,एसडीओपी कार्यालय के बदिया वसुनीया,दुर्गेश पाटीदार, मुकेश बारिया,क्रांत तोमर एवं संदीप बिलवाल का योगदान रहा। एसडीओपी रामसिंह मेडा ने बताया कि,मर्ग प्रकरण की जांच के दौरान परिजनों को बयान के लिए बुलाया गया था। जहां पर उन्होंने पति के द्वारा मारपीट व परेशान करने की बात बताई थी। साथ ही पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।