सेल्फी के चक्कर में फिर गई एक युवक की जान….. जिला प्रशासन के आदेश के बाद बंद पड़े पर्यटन स्थल खुलने के पहले ही दिन , युवक हुआ दुर्घटना का शिकार।
पातालपानी में दोस्तों के साथ घूमने पहुंचा इंदौर का युवक गिरा 150 फीट गहरी खाई में, हुई मौत।
महू//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघल
महू// सेल्फी के चक्कर में एक युवक की फिर गई जान। इंदौर प्रशासन ने सभी पर्यटन स्थलों पर रोक लगा रखी है उसके बावजूद भी लोग शासन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए जा रहे हैं । सेल्फी के चक्कर में युवा जान पर खेल कर सेल्फी लेने का प्रयास करते हैं। उसके बाद भी घटनाओं से सबक न लेते हुए भी डेंजर जोन में जाकर सेल्फी लेने का प्रयास करते हैं । ऐसे ही एक मामले में जिला प्रशासन के आदेश के बाद बंद पड़े पर्यटन स्थल खुलने के बाद, पहले ही दिन गुरूवार देर शाम पातालपानी में दाेस्ताें के साथ घूमने पहुंचा इंदाैर का युवक दुर्घटना का शिकार हाे गया। युवक अपने दाेस्ताें के साथ रेलवे ट्रैक पर स्थित बाेगदे तक पहुंच गया। जहां पर उसका पैर स्लिप हाे गया और वह सीधे नीचे खाई में जा गिरा। जिससे सिर पर गंभीर चाेट लगने से उसकी दर्दनाक माैत हाे गई।दरअसल पूरी घटना , प्रशासन ने बीते 15 दिन से पर्यटन स्थलाें काे बंद कर रखा था। गुरुवार काे यह अवधि पूरी हाेने से पुलिस ने दाेपहर में इसे खाेला। जिसके बाद देर शाम 6 के बाद इंदाैर निवासी नवीन नामदेव उम्र 30 साल अपने दाेस्त नितेश चाैहान व चेतन यादव के साथ पातालपानी पहुंचा। यहां तीनाें ने पहले झरने काे निहारा। उसके बाद वह रेलवे ट्रैक के रास्ते बाेगदे नंबर दो तक पहुंच गए। इस दाैरान बाेगदे नंबर दाे के समीप उसका पैर स्लिप हाे गया। जिससे वह 150 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
घटना के बाद तुरंत साथी भागते हुए झरने वाले स्थल तक पहुंचे व वहां माैजूद ग्रामीणाें काे सूचना दी। ग्रामीण तुरंत ही नीचे खाई में उतरे व युवक काे ऊपर लाए। लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी माैत हाे गई। इस पूरी घटना में पुलिस व प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई। यहां घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत ही ग्रामीणजन अंधेरा हाेने के बावजूद भी गहरी खाई में उतर गए और ऊपर लाए। इसके बाद उसे मध्यभारत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घाेषित किया। इस पूरी घटना के दाैरान तीन घंटे तक भी पुलिस व एंबुलेंस काेई भी माैके पर नहीं पहुंची। वही मध्यभारत अस्पताल में जब ग्रामीणों ने शव काे पीएम रूप में रखवा दिया उसके बाद बड़गाेंदा थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची। फिलहाल शुक्रवार सुबह युवक के शव का पोस्टमार्टम हुआ। देर रात युवक के परिजन सिविल अस्पताल महू पहुंच गए थे।
क्या कहना है इनका-
गुरुवार काे ही पर्यटक स्थल खाेले गए है। इंदाैर का युवक बाेगदे के समीप खाई में गिर गया जिससे उसकी माैत हाे गई है।
अमित कुमार ,बड़गाेंदा थाना प्रभारी