Crime

ब्रेक फेल कंटेनर तिन कारों को टक्कर मारते हुए रेलिंग तोड़ 30 फीट निचे खाई में गिरा।

कारों में था परिवार शामिल किसी को नहीं आई चोट, बड़ा हादसा होते टला।

टक्कर में कार रेलिंग पर लटकी, हादसे के बाद कार सवारों में मची अफरा-तफरी।

गुजरी// रिपोर्टर रोहित शर्मा

गुजरी // राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर वाहनों के ब्रेक फेल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । एक दिन पूर्व हुए हादसे के बाद दूसरे दिन फिर रविवार रात करीब 10 बजे फिर एक और हादसा हो गया । घाट उतर रहा ब्रेक फेल कंटेनर ने 3 कारों को टक्कर मारते हुए रेलिंग तोड़ करीब 30 फीट नीचे खाई में जाकर पलट गया । गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई । तुरंत ग्रामीण व प्रशासन ने पहुंचकर कार में सवार परिवारों को बाहर निकालकर सभी को सुरक्षित ढाबे पर बैठाया गया । हादसे के बाद कार में बैठे परिवार के लोग घबरा गए । सभी वाहनों को क्रेन से हटाकर एक तरफ किया गया । जिसके बाद सुचारू रूप से यातायात चालू हुआ । मौके पर काकड़दा पुलिस पहुंची ।

जानकारी के अनुसार इंदौर की तरफ से आकर गणपति घाट उतर रहा कंटेनर क्र. केए 53 बि 1138 के ब्रेक फेल होने से कंटेनर अनियंत्रित होकर तेज गति में घाट उतरने के दौरान आगे चल रही पहली कार क्र युपी 16 सीसी 4567 दुसरी कार क्र आर जे 20 सी एफ 7992 तिसरी कार क्र एम एच 18 बिसी 5274 तिनों कारों को ब्रेक फेल कंटेनर टक्कर मारते हुए रैलिंग तोड़ करीब 30 फीट नीचे खाई में जाकर पलट गया। गनीमत रही हादसें में किसी को गंभीर चोट नहीं आई जबकि दो लोगों को मामुली चोट आई । टोल कर्मचारी व पुलिस द्वारा कार में सवार लोगों कि मदद कर निकाला गया । दुर्घटनाग्रस्त वाहन को तुरंत सड़क से हटाकर एक तरफ किया गया ।वही काकड़दा पुलिस ने पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली ।

कार रैलिंग में लटकी नहीं तो खाई में गिरती-
ब्रेक फेल कंटेनर ने 3 कारों को पीछे से टक्कर मार दी । जिसमें एक कार को टक्कर लगते ही कार आगे जाकर रेलिंग पर लटक गई। गनीमत रही कि कार रेलिंग पर लटक गई , नहीं तो टक्कर के बाद सीधे खाई में जा गिरती और हादसा एक बड़ा रूप ले लेता । हादसे के बाद कार सवारों मैं अफरा-तफरी मच गई ,सब घबराने लग गए । तुरंत पुलिस ने पहुंचकर सबकी मदद कि।http://https://youtu.be/DHaPoSzp7BA

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button