8 टन सरिए से भरे आईसर वाहन में लूट की वारदात करने वाले पांच आरोपियों को,पुलिस ने धर दबोचा।
तिरला // रिपोर्टर-अमन चौहान
तिरला // तिरला थाना में बीते सोमवार को इंदौर अहमदाबाद फोरलेन के पास 8 टन सरिए से भरे आईसर में लूट की वारदात करने वाले पांच आरोपियों को साइबर क्राइम एवं तिरला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।
आरोपियों ने लूट के 8 टन सरिए को दो ट्रैक्टर में भर कर खाली आईसर को गंधवानी के जंगलों में छुपा दिया था। वही घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में टीम गठित कर ,तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश जारी किए। जिसमे टीम ने सफलता प्राप्त करते हुवे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 18 मई को ग्राम मुझालदा के कुंवर सिंह पिता सोमला को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसमें कुंवर सिंह ने अपने साथ अन्य आरोपी सुरेश पिता सुखलाल निवासी ग्राम मलहरा फ़रसिंह पिता सतिया निवासी गंधवानी और 2 बाल अपचारीओ के साथ मिलकर पूरी वारदात करना कबूल किया । पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल 2 ट्रैक्टर ट्राली लूटा गया 8 टन सरिया आईसर वाहन और मोबाइल सहित कूल 27 लाख 48 हजार रुपए की मशरूका जप्त की है।
जानकारी में आपको बता दें की यह चारों बदमाश पूर्व में पीतमपुर की फैक्ट्री में काम करते थे और बेरोजगार होने के चलते लूट का प्लान बनाया था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है लूट के पीछे के और भी रहस्य खुलने की पूर्ण संभावना जताई जा रही है ।