Crime
सिंघाना में जगन्नाथ ज्वेलर्स पर, चार लुटेरों ने लुट की बड़ी वारदात को दिया अंजाम, नगदी और रकम लेकर चार आरोपी हुए फरार,

ग्रामीणों और पुलिस ने, लुटेरों का किया मुकाबला गोलियां भी चली
सिंघाना। दिव्येश सिंघल
धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सिंघाना में, जगन्नाथ ज्वेलर्स पर सोने चांदी व्यापारी की दुकान बंद करते समय करीब रात्रि 8:30 बजे जब दुकान मालिक दुकान की शटर गिरा रहे थे तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लुटेरों द्वारा शूटर गिरकर मलिक के साथ मारपीट कर सोना चांदी एवं नगदी की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया घटना की जानकारी लगते ही सिंघाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं ग्रामीण ऑन एवं पुलिस द्वारा पिपरी मार्ग पर एक ईट भट्टी के समीप ग्रामीण एवं पुलिस द्वारा लुटेरों की घेराबंदी की गई है वहीं सूत्रों के अनुसार फायरिंग की भी आवाज आ रही है l