नानकीपुरा में,घर के आंगन मे आकाशीय बिजली गिरने से एक मवेशी की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल।
घर के आंगन में, बारिश होने के कारण, मवेशियों को खिलाने के भूसे को व्यक्ति, त्रिपाल से ढक रहा था, आकाशीय बिजली गिरने से हुआ गंभीर घायल। नालछा बगड़ी सहित अधिकांश स्थानों पर हुई तेज बारिश।
नालछा// रिपोर्टर ऋषिराज जायसवाल
नालछा// नालछा विकासखंड के ग्राम पंचा
यत करमतलाई के नानकीपुरा में सोमवार दोपहर में, घर के आंगन मे आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं एक मवेशी की मौत भी हो गई है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
सोमवार को अचानक मौसम परिवर्तित हुआ और देखते ही देखते काले बादल छा गए थे । अधिकांश गांव में तेज बारिश हुई है वहीं दूसरी तरफ बारिश के साथ-साथ तेज बिजली की गरज भी हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत करमतलाई के नानकीपुरा में
दोपहर 12 बजे के दरमियान लालसिंह पिता देवीसिंह अपने घर के आंगन में, बारिश होने के कारण मवेशियों को खिलाने के भूसे को, त्रिपाल से ढक रहा था तभी अचानक तेज आवाज के साथ घर के आंगन में आकाशीय बिजली गिरी इसमें मोके पर ही एक मवेशी बेल ने दम तोड़ दिया। वही लालसिंह भी बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हुआ । ग्रामीणों की मदद से मौके पर तत्काल बगड़ी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएगा। वहां से जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भेज दिया गया।
बाल बाल बचे परिवार के लोग:
ग्राम पंचायत करमतलाई के सरपंच रिंकू जितेंद्र डावर ने बताया कि, इतनी तेज आवाज के साथ बिजली गिरी जिससे आसपास के लोग डर गए थे। घर के कुछ कदम की दूरी पर बिजली गिरी जिससै घर के लोग बाल बाल बच गए। घायल लाल सिंह का उपचार धार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई:
गर्मी में अपना रुख दिखाना शुरू कर दिया है अभी तो एक सप्ताह से तेज गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे। वहीं सोमवार को तेज गर्मी में ठंडक का एहसास भी हुआ है। दोपहर में अचानक मौसम परिवर्तन हुआ और तेज बारिश हुई। बगड़ी सहित आसपास के क्षेत्र में बारिश हुई है इस बारिश से मौसम में ठंड का एहसास हुआ।