मौत के गणपति घाट पर हुए, दर्दनाक हादसो के बाद,प्रशासन अलर्ट मोड़ पर…. हादसों पर लगाम लगाने के लिए, अस्थाई सुधार कार्य चालू, गणपति घाट पर,एक फायर ब्रिगेड रहेगी मौजुद।
दो ट्रैफिक जवानों की ड्यूटी की गई तैनात, जवानों ने वाहन चालकों को रोककर दी समझाइस, वाहन चालक वाहन को धीरे चलाएं, इस हेतु हादसे वाले फोटो के बैनर लगाए।
गुजरी//रिपोर्टर-रोहित शर्मा
गुजरी//राऊ-खलघाट फोरलेन की गणपति घाट पर सोमवार हुए दर्दनाक हादसे के बाद, प्रशासन अलर्ट हो गया है। हादसों पर लगाम लगाने के लिए दो दिनों से लगातार पुलिस व एन एचआई विभाग तैयारी में जुट गया था। मंगलवार को एसपी मनोज कुमार सिंह के निरीक्षण के बाद घाट पर हादसों पर लगाम लगाने के लिए अस्थाई उपाय करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद गुरुवार को सुबह से घाट पर थाना प्रभारी समीर पाटीदार अपनी टीम के साथ गणपति घाट पर पहुंच गए। जहां दो ट्रैफिक जवानों की ड्यूटी तैनात की गई है। वहीं ट्रैफिक जवानों द्वारा घाट के शुरुआत में ही वाहनों को अपनी-अपनी लेन में जाने के लिए कह रहे है। वही जवानों द्वारा वाहन चलको को रोक कर गणपति घाट पर वाहन को तेज गति में ना चलाएं एवं साथ ही वाहन को न्यूट्रल ना मारे एवं वाहन को धीरे-धीरे गति में ही चलाएं तेज चलाने पर आप पर सख्त कार्रवाई की जाएगी आदि बातों कि वाहन चालकों को समझाइश दी जा रही है। गौरतलब है,कि गणपति घाट पर घाट उतरने वाली लेनो पर अत्यधिक ढलान होने के कारण घाट उतरने के दौरान वाहनों के ब्रेक फेल हो जाते थे। जिसके कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते थे। वाहन चालकों द्वारा तेज गति में वाहन को उतारा जाता था,साथ ही न्यूट्रल मार दिया जाता था जो हादसें का बड़ा कारण था। जिसे लेकर वाहन चालकों को लगातार ट्रैफिक पुलिस द्वारा समझाइए दी गई। वहीं वाहन को धीरे चलाने के निर्देश भी दिए गए। सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे के बाद एसपी ने गणपति घाट का निरीक्षण किया था। जिसमें घाट पर हादसे रोकने के लिए कई अस्थाई उपाय के दिशा निर्देश दिए गए थे। जिसे लेकर गुरुवार को हादसों पर लगाम लगाने के लिए अस्थाई सुधार कार्य चालू किया गया।
◆ फायर ब्रिगेड रहेगी,घाट पर मौजूद :-
गणपति घाट पर,वाहनों की टक्कर के बाद वाहनों में तेज गति में आग लग जाती थी। जिसके कारण वाहन में दबने से लोगों की जलने से मौत हो जाती थी। फायर ब्रिगेड घाट पर मौजूद नहीं होने के कारण आसपास के क्षेत्र से करीब 25 किलोमीटर दूर से 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड गणपति घाट पर पहुंचती थी। जिसके कारण जब तक वाहन जलकर पूरी तरह खाक हो जाते थे। जिसको लेकर गणपति घाट पर फायर ब्रिगेड मौजूद करने की मांग बहुत दिनों से की जा रही थी। जिसे लेकर गुरुवार से धामनोद नगर पालिका की एक फायर ब्रिगेड गणपति घाट पर ही तैनात कर दी गई है । यह फायर ब्रिगेड अब गणपति घाट पर ही मौजूद रहेगी। जिससे आग लगने वाले हादसों में,तुरंत फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सके।
◆ लोहे की कोठियां पहुंची,घाट उतरने वाली लेने पर :-
एनएचआई के द्वारा घाट पर,घाट उतरने वाली लेने पर दो भागों में बांटा गया है। जिसमें कुछ स्थानों पर लोहे की कोठियां नहीं होने के कारण वाहन अपनी लेने छोड़कर दूसरी लेन में पहुंच जाते थे। जिसको लेकर गुरुवार को नई लोहे की कोठियां पहुंच गई है जो पूरी लेन पर खड़ी कर दी जाएगी। जिससे वाहन चालक बार- बार अपनी लेन ना बदल सके और हादसों पर भी लगाम लग जाए।