धार जिले के मांडू से संत शिरोमणि रविदास समरसता-यात्रा का, होगा शुभारंभ।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक, आवश्यक व्यवस्थाएं और कार्यवाही करने के दिए निर्देश।
मांडू//रिपोर्टर-ऋषि राज जायसवाल
मांडू//कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास जी की समरसता-यात्रा के आयोजन हेतु आज मांडू में विभागीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने यात्रा से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं और कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया की,25 जुलाई को प्रातः 10 बजे से मांडू के श्री चतुर्भुज राम मंदिर परिसर से संवाद के साथ यात्रा आरंभ होगी। यहाँ राज्य युवा आयोग के उपाध्यक्ष डॉ.निशांत खरे,पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहेंगे। श्रीवास्तव ने बताया कि,समरसता यात्रा के लिए अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। समरसता यात्रा के प्रचार-प्रसार हेतु ग्राम स्तर पर दीवार लेखन करने के लिये कहा गया है। निर्देश दिये गये हैं कि,समरसता यात्रा दल के लिए दोपहर के भोजन स्थल और रात्रि विश्राम की व्यापक व्यवस्था हो। जिले में यात्रा के दौरान होने वाले जन संवाद स्थलों पर साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था रहे। निर्धारित रूट अनुसार विभिन्न स्थानों पर यात्रा पहुँचने के पूर्व आस-पास की ग्राम पंचायतों पर संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास द्वारा विरचित भजनों पर आधारित भजन संध्या का आयोजन स्थानीय कला मंडली के द्वारा कराया जाए। इस हेतु उन्हें एक-एक बैनर भी उपलब्ध कराए।
यात्रा के दौरान दिनांक 25 जुलाई से दिनांक 11अगस्त के मध्य सभी शासकीय/निजी विद्यालयों/महाविद्यालयों/ विश्वविद्यालयों की जिला स्तरीय चित्रकला/गीत/ निबंध/ संभाषण एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन करें। साथ ही इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जन संवाद कार्यक्रमों के दौरान प्रमाण पत्र से पुरुस्कृत भी करें। समस्त शासकीय/निजी विद्यालयों/ महाविद्यालयों/ विश्वविद्यालयों में संत शिरोमणि श्री रविदास जी पर निर्मित ऑडियो-विजुअल सामग्री का विद्यालयों / महाविद्यालयों में प्रदर्शन करें। जन संवाद स्थलों पर समस्त शासकीय / निजी विद्यालयों/ के छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करें। जिले के विभिन्न स्थलों पर समरसता यात्रा पहुँचने से पूर्व प्रत्येक ग्रामों में मुनादी भी करें।
धार जिले के मांडू से संत शिरोमणि रविदास समरसता-यात्रा होगी आरंभ :-
धार जिले में यह यात्रा 25 जुलाई को माण्डव स्थित चतुर्भुज राम मंदिर में प्रातः 10 बजे संवाद के साथ प्रारंभ होगी। यात्रा दोपहर 1:30 बजे विक्रम सामुदायिक भवन नालछा पहुंचेगी। यात्रा यहां जनसंवाद कर दोपहर 3:15 बजे लालबाग धार पहुंचेंगी। यात्रा यहां जनसंवाद कर अपरान्ह 4:00 बजे नागदा पहुंचेंगी। यात्रा यहां जनसंवाद कर चंद्रलीला पैलेस बदनावर पहुंचेगी और यहां जनसंवाद होगा। साथ ही रात्रि विश्राम भी यही आयोजित होगा। 26 जुलाई को यात्रा सरदारपुर खेल परिसर ग्राउंड से प्रातः 10:30 बजे जनसंवाद के पश्चात प्रारंभ होकर दोपहर 2 बजे अंबेडकर भवन बाग पहुंचेगी। यात्रा यहां जनसंवाद कर शाम 7 बजे विक्रम सामुदायिक भवन मनावर पहुंचेगी। यात्रा यहां जनसंवाद कर रात्रि विश्राम करेगी। दिनांक 27 जुलाई को यात्रा दोपहर 12 बजे नर्मदा नगर कुक्षी से जनसंवाद के साथ प्रारंभ होगी फिर बड़वानी ज़िले में प्रवेश करेगी। उल्लेखनीय है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 जुलाई को सिंगरौली में संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास की समरसता-यात्रा का झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। उक्त यात्रा का सिंगरौली के साथ-साथ नीमच,मांडव जिला धार, श्योपुर और बालाघाट में भी आयोजन होगा।दिनांक 12 अगस्त 2023 को बडलूमा सागर में मंदिर का शिलान्यास कर यात्रा पूर्णता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। यात्रा का उद्देश्य संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास के विचारों का प्रवर्तन करना तथा सांकेतिक रूप से प्रदेश के ग्रामों से मिट्टी एवं 313 नदियों का जल एकत्र कर बडतूमा सागर में मंदिर निर्माण हेतु समाज को जोड़ना है।